पुलिस की सख्ती के बिना ओवरलोड वाहनों पर रोक संभव नहीं

यमुनानगर।ओवरलोडिड वाहनों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सख्ती होना जरूरी है। पुलिस की सख्ती के बिना ओवरलोड वाहनों पर रोक लगना संभव नही है। यही कारण है कि क्षेत्र के अलावा कस्बे में दिनरात ओवरलोडिड वाहन बिना नंबर प्लेट के दनदनाते हुए चल रहे हैं। यह ओवरलोडिड वाहन राहगीरों के लिए आफत बनने के अलावा सडक़ों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। पुलिस ने कस्बे के प्रवेश मार्गों पर बकायदा नोटिस बोर्ड लगाकर दिन के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का बोर्ड लगाया हुआ है। लेकिन पुलिस कर्मचारियों की कमी का लाभ उठाते हुए खनन सामग्री से लदे डंपर अभी भी दिन के समय भी कस्बे से गुजर रहे हैं। भाकियू प्रधान सतपाल मानकपुर ने आरोप लगाया कि खनन सामग्री ढ़ोने वाले वाहनों पर राजनेताओं की मेहरबानी है। यही कारण है कि उनके चालक पुलिस की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। कस्बावासियों हंसराज डांग, महेश बंसल, प्रदीप सैनी व महिन्द्र ने बताया कि ओवरलोड वाहन सीएचसी मार्ग से होते हुए अतिव्यस्त थाना वाला चौंक से बस अड्डे से होकर गुजर रहे है। ओवरलोड वाहनों के कारण थाने वाले चौंक पर पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया क्षतिग्रस्त होन के बावजूद भी यहां ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे है। कस्बावासियों ने हादसों पर नियंत्रण के अलावा दिन के समय ओवरलोड वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने की मांग की है।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleगिरीश आरोडा ने कहा कि मैराथन को लेकर फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्री मैराथन का किया आयोजन
Next articleजिला सचिवालय ने मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी के लिए शिविर का किया आयोजन