Home जिले के समाचार ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुने खिलाडियों को मीडिया से कराया रूबरू

ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुने खिलाडियों को मीडिया से कराया रूबरू

0

यमुनानगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष अधिकारी और एडीजीपी ओपी सिंह ने जिला सचिवालय में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान जिला के उन खिलाडिय़ों को मीडिया से रूबरू करवाया जिन्होंने अंतर्राष्टï्रीय, राष्‍ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में पदक लाकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। ये सभी खिलाड़ी एथलैटिक्स, वेट लिफटिंग, जिम्रास्टिक, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस व कुश्ती के खिलाड़ी है। इन सब को 18 जनवरी 2019 के यमुनानगर सडक़ सुरक्षा मेराथन के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है। ओपी सिंह बताया कि ये सभी ब्रांड एम्बेसडर खिलाड़ी 18 जनवरी को यमुनानगर मैराथन में आम लोगों के साथ भाग लेंगे और मैराथन को सफल बनाएगे। इनमें सिडनी ओलम्पिक 2000 में भारोत्तोलन में कॉस्य पद प्राप्त करने वाली कर्णम मलेश्वरी, ओलम्पिक प्रतिभागी व एशियाई खेल जकार्ता 2018 की हॉकी की खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, सैफ खेल इस्लामाबाद 1998 में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक पाने वाले विपिन कुमार, एशियन मास्टर गेम्स 2018 के भारोत्तोलन विजेता सुशील कुमार, दौड़ में दिल्ली मैराथन में स्वर्ण पदक विजेता केशो मानिकटहला को चुना गया है।