अपनी फसल का करवाएं रजिस्‍टेरशन ताकि फसल बेचने में हो आसानी

यमुनानगर। जिला की सभी 13 अनाज मंडियों में प्रथम अप्रैल 2019 से गेहूं की आमद शुरू होने वाली है तथा सरकारी खरीद एजेसिंयों द्वारा गेहूं की खरीद भी आरंभ हो जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त आमना तस्नीम ने जिला सचिवालय के सभागार में गेहूं खरीद के कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए आयोजित सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में दी। उपायुक्त ने बताया कि जिला की मंडियों में गेहूं की आवक, खरीद एवं उठान के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध पूर्ण किये जा रहे है और अलग-अलग मंडियों में उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडिय़ों में पीने के पानी की व्यवस्था, सडक़ों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था तथा बिजली की पूर्ण रूप से व्यवस्था हो।  उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि नम्बरदारों, आढ़तियों, मार्किट कमेटी के सचिव व किसानों  के साथ बैठक कर किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा में 31 मार्च 2019 से पूर्व अपनी फसल का रजिस्टे्रशन अवश्य करवाएं ताकि उन्हें अपनी फसल मण्डी में बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने गेहूं की आवक एवं खरीद कार्यो में लगे अधिकारियों एवं अनाज खरीद एजेसियों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि वे उन्हें आबंटित किए गये कार्यो को सही ढंग से अंजाम दें ताकि किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से पैदा की गई गेहूं की फसल को बेचने में उन्हें कोई दिक्कत न आने पाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी मंडिय़ों में आढ़तियों और किसानों की बैठकें लें और हर प्रकार के बिन्दुओं पर पहले से ही पूर्ण विचार-विमर्श कर लें। उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि वे अनाज मंडिय़ों में अस्थाई शौचालय बनवाएं और सुनिश्चित करें कि मंडिय़ों की लेबर बाहर खुले में शौच न जाए। इसके साथ-साथ जरूरी है कि किसान भी मंडिय़ों में अपना अनाज पूर्ण रूप से सुखाकर ही लाएं। उन्होंने अनाज खरीद एजैंसियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे मंडिय़ों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध रखें। उन्होंने डीएसपी को निर्देश दिए कि मण्डियों में खरीद के समय यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सम्बन्धित एसएचओ की डयूटी लगाएं। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सतीश कुमार, बिलासपुर के एसडीएम गिरीश कुमार, रादौर के एसडीएम कंवर सिंह, नगराधीश सोनूराम, डीएसपी सुभाष चन्द, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बिबियान, डीडीपीओ कपिल शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र सिंह, जगाधरी के तहसीलदार जोगिन्द्र शर्मा, बिलासपुर के तहसीलदार तरूण सहोता, सहित मार्किट कमेटी के सचिव और अनाज खरीद एजैंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहरियाणा वाल्मीकि महासभा की ओर से कांबोज धर्मशाला में भगवान वाल्मीकि सत्संग का हुआ आयोजन
Next articleग्रामीण लोगों दैनिक जीवन में डिजिटल साक्षरता के बारे में किया जागरूक