Home जिले के समाचार आर. पी. एल. के तहत योगाचार्यों ने दी परीक्षा तीनों चरणों में कुल 87 प्रतिभागियों ने लिया भाग

आर. पी. एल. के तहत योगाचार्यों ने दी परीक्षा तीनों चरणों में कुल 87 प्रतिभागियों ने लिया भाग

0
आर. पी. एल. के तहत योगाचार्यों ने दी परीक्षा तीनों चरणों में कुल 87 प्रतिभागियों ने लिया भाग

यमुनानगर। पंतजलि योग पीठ कार्यालय जगाधरी के सभागार में पतंजलि योग समिति, महिला योग समिति, युवा योग समिति व भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के तत्वधान में आर. पी. एल. का कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि जिला योग समिति के प्रधान जय कुमार ने तथा संचालन भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के जिला प्रधान सुन्दर लाल सैनी व ऊमा शर्मा ने किया। यूवा समिति समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परीक्षा का शुभारंभ पवित्र ओम के उच्चारण से किया गया। सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय चरित्र तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्माण करना ही भारत स्वाभीमान ट्रस्ट का मुख्‍य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि योग से आरोग्य व आत्मबोध प्रदान कर परिवार, समाज व राष्ट्र स्वस्थ व सुद्रिड़ बनता है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि प्रथम चरण में 38, द्वितीय चरण 17 व तृतीय चरण में 32 प्रतिभागीयों ने परीक्षा में भाग लिया। जय कुमार ने बताया कि स्वामी राम देव विश्व के मंगल अपुष्ठान में लगे हुये है, और योग को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य बड़ी तत्‍परता से कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी राम देव द्वारा जिन लोगों ने योग का प्रसिक्षण लिया है, उनकों मान्यता देने के उद्देश्य से भरत सरकार ने आर. पी. एल. के तहत परीक्षा का आयोजन किया है। महिला अध्यक्ष ऊमा शर्मा ने बताया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम सरकार की नीति के अनुरूप भव्य तरीके से किया गया है,ताकी योग शिक्षकों रोजगार प्राप्त हो सके और सभी योग से जुड़ कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें। परीक्षा के उपरांत प्रैक्टिकल परीक्षा में योग शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार योगासन व प्राणायाम क्रियाएं कर के दिखाई। इस कार्यक्रम में सुरेन्द्र सैनी, रितिका सैनी, प्रतिभा, अमिता बंसल, सतीश शर्मा, सुखबीर सिंह, शिवलाल खुराना व जोगिन्द्र कसाना का विशेष सहयोग रहा।