Home जिले के समाचार समाज हितकारी संगठन ने भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में मनाया शहीद भगत सिंह जी का शहीदी दिवस

समाज हितकारी संगठन ने भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में मनाया शहीद भगत सिंह जी का शहीदी दिवस

0
समाज हितकारी संगठन ने भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में मनाया शहीद भगत सिंह जी का शहीदी दिवस
यमुनानगर। समाज हितकारी संगठन द्वारा भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में शहीद ए आजमभगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी का शहीदी दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम में 1857 की क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडेय के वंशज  देवी दयाल पांडेय मुख्य अतिथि थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सेना के सूबेदार मेजर जाकिर हुसैन ने की। इस अवसर पर देश भक्ति के गीतों द्वारा लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए देवी दयाल पांडेय ने कहा कि आज हम शहीदो की कुर्बानी के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं । इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय सेना के सूबेदार मेजर जाकिर हुसैन ने कहा कि आज भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देशवासियों का सेना को भरपूर समर्थन मिल रहा है, और आज  लोगों में  देश भक्ति की भावना जगह-जगह नजर आने लगी है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर बी मदन मोहन ने कहा की आज की नोजवान पीढ़ी को भगत सिंह जैसे शहीदों के बारे में जागरुक करने की जरुरत है। इसके लिए हर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। समाज हितकारी संगठन के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा 1982 से इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित की जा रहे हैं, जिसमें जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को एवम समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रोफ़ेसर उदय भान सिंह ने कहा कि भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव ने अपना जीवन देश की आजादी के लिए कुर्बान कर हमें आजाद करवाया। इस अवसर पर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को देश के विकास और देश की हिफाजत के लिए आगे आकर अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए कार्यक्रम में डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आई के पंडित ने घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को उनके कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को निःशुल्क दंत चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में पार्षद सुरेन्द्र शर्मा व जतिंदर ने देशभक्ति के गीत पेश किए।