Home जागो प्रशासन वेयरहाऊस काॅलोनी में हल्की बारिश में भी जमा हो जाता है पानी

वेयरहाऊस काॅलोनी में हल्की बारिश में भी जमा हो जाता है पानी

0
वेयरहाऊस काॅलोनी में हल्की बारिश में भी जमा हो जाता है पानी
कालौनी में जमा पानीको दिखाती कालौनी की महिलाएंं।
यमुनानगर (रादौर) । रादौर में वेयरहाऊस के पीछे बनी वेयरहाऊस कालौनी में बरसाती पानी खडा होने से कालौनीवासियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। शहर में थौडी सी बारिश होने पर ही कालौनी में भारी पानी जमा हो जाता है। जिससे उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने में बडी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। वेयरहाऊस कालौनी निवासी सूनीता, संतोष, सरोज, लक्ष्मी, सीमा, कलावती, नीलम, राजबाला, कविता, रविन्द्र व रामकुमार ने बताया कि बरसात का पानी उनके घरों के आसपास खाली प्लाटों में भर जाता है और पानी ओवरफ्लों होकर उनके घरों के पास पहुंच जाता है। पानी के कारण उन्हें अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। जिस कारण बरसाती व गंदा पानी कई कई दिनों तक उनके घरों के पास जमा हो जाता है। गंदे पानी में मच्छर, मक्खी की भरमार हो जाती है। जिससे भंयकर बिमारी फैलने का भी डर बना रहता है।  उन्होनें बताया कि कालौनी में पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है। उन्होनें कई बार अधिकारियों से पानी निकासी के लिए अवगत करवाया। लेकिन शिकायत के बावजूद बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि कालौनी में खडे बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए और कालौनी में सीवरेज दबाई जाए। इस बारे नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि उन्होंने कालौनी में पहले भी मौका किया था। पानी खाली प्लांटों में खडा है। कालौनी में जमा पानी की समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।