Home जिले के समाचार पलाका में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने पर हुई चर्चा

पलाका में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने पर हुई चर्चा

0
पलाका में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने पर हुई चर्चा
रियाणा वाल्मीकि महासभा की गांव पलाका में आयोजित हुई बैठक में भाग लेने पहुंचे सदस्य। 
रादौर, 18 जुलाई () हरियाणा वाल्मीकि महासभा की एक बैठक का आयोजन बुधवार को गांव पलाका में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने की। बैठक में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि मंदिर पलाका में वाल्मीकि जी की मुर्ति स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर पोटली ने बताया कि महासभा की ओर से विधानसभा के सभी गांवों में कमेटियां गठित की जा रही है। क मेटियों में कर्मठ व निष्ठावान साथियों को महत्वपूर्ण पद देकर संगठन को मजबुत किया जा रहा है। इस अवसर पर महासभा की ओर से सदस्यों ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं अभियान को कामयाब बनाने की शपथ ग्रहण की। मौके पर शाखा प्रधान अमन कुमार, जसबीरसिंह, रिंकू ठसका, कर्मसिंह आदि मौजूद थे।