उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा ने जेल में करवाया रक्षा बन्धन मिलन कार्यक्रम

यमुनानगर। जगाधरी जेल कारागार प्रशासन व उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा के द्वारा जिला जेल कारागार- जगाधरी में रक्षा बन्धन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जेल में कैदियों के परिजनों के लिए बैठने व शुद्ध पेय जल की उचित व्यवस्था की गई। जिससे आने वाली बहनों व परिजनों को समस्या न हो। इसके अलावा जेल में रक्षा सूत्र और मिठाई, फल की व्यवस्था भी की गई थी। जिन बहनों के पास मिठाई व रक्षा सूत्र नहीं थे वह बहने इस तरह की व्यवस्था को देख भावुक भी हो गई। इस कार्यक्रम के समय जेल अधिक्षक रत्तन सिंह व डीएसपी जेल भूपिन्द्र सिंह, रेशम सिंह, राजिन्द्र सिंह और समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल व अन्य साथी उपस्थित थे। जेल अधीक्षक रत्तन सिंह ने सभी को रक्षा बन्धन की बधाई दी और बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ये आदेश दिए गए हैं कि जिन बहनों के भाई जेल में हैं। वह अपने सामने अपने भाई को बिना किसी भी बाधा के रक्षा सूत्र बांध सकती हैं। मौके पर उन बन्दियों को भी महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा राखी बांधी गई। जिनका कोई परिजन जेल नहीं आ पाते हैं। वह बन्दी भी बहुत भावुक हो गए। समाज सेवी व उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मंहेंद्र मित्तल ने सभी को रक्षा बन्धन के पावन पर्व की बधाई दी और इस रक्षा बंधन मिलन कार्यक्रम को हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया एतिहासिक क्रन्तिकारी निर्णय बताया। महेन्द्र मित्तल ने कहा कि हरियाणा सरकार उन अपराधियों की सजा माफ़ करे जो कम समय के लिए रह गए हैं। जो बजुर्ग हैं। जिन पर आपराधिक मुकद्दमे नहीं है। सरकार भविष्य में भी ऐसे समाज हित के निर्णय ले। कारागार प्रशासन भी सभी बहनों व परिजनों की सहायता करते रहे। मंहेंद्र मित्तल ने उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा की समस्त कार्यकारिणी की ओर से हरियाणा सरकार व जगाधरी कारागार प्रशासन की भरपूर सहराहना की और साधुवाद दिया।
IMG 20180826 103456इस मौके पर यूवीएमएच के प्रवक्ता व प्रदेश महासचिव सँजय मित्तल, विरेन्द्र शर्मा, फर्कपुर शाखा अध्यक्ष सन्नी गोतम, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, यमुना बचाओ समिति की श्रीमती सुदेश देवी, शहरी सचिव दीपक बडोला, विनय कुमार, मांगे राम, राजबल, सचिव सुशील पाल, सतीश पत्ता, अलोक खुराना,  बहन नीलम बंसल, बहन प्रिती सैनी, सत्या नागपाल, राम प्रकाश, अश्वनी शर्मा, संदीप मखीजा, अमन, निखिल शर्मा, राजेश व अन्य साथी उपस्थित थे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस्ती की बच्चियों से बंधवाई राखियां
Next articleब्लॉक स्तरीय खेलों की वालीबाल प्रतियोगिता में एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी प्रथम