कभी भी ढह सकती है गांव टोपरा में धर्मशाला

गांव टोपरा में एससी धर्मशाला का खण्डहर भवन। 
गांव टोपरा में एससी धर्मशाला का खण्डहर भवन। 
यमुनानगर (रादौर)। गांव टोपरा में एससी धर्मशाला बेहद खस्ता हालत में है। खस्ता हालत धर्मशाला कभी भी ढह सकती है। वहीं धर्मशाला में आंगनवाडी केन्द्र भी चल रहा है। ऐसे में खस्ता हालत भवन के ढहने पर कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। गांव के लोग वर्षों से एससी धर्मशाला को तोडकर दोबारा बनवाने की प्रशासन से मांग करते आ रहे है। लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। जिसको लेकर एससी समाज के लोगों में भारी रोष है। गांव टोपरा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 1990 में सरकार द्वारा गांव में एससी समाज के लिए धर्मशाला बनवाई गई थी। धर्मशाला अब खण्डहर हो चुकी है। बरसात में धर्मशाला की छत से पानी टपकता है। दीवारों में दरारे आ चुकी है। खिडकी दरवाजे टूट चुके है। धर्मशाला की दीवारों का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। खस्ता भवन में आंगनवाडी केन्द्र चल रहा है। काफी संख्या में बच्चे आंगनवाडी केन्द्र में आते है। खण्डहर भवन के कारण बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा है। जान हथेली पर रखकर एससी धर्मशाला में आंनगवाडी केन्द्र चलाया जा रहा है। जब से धर्मशाला खण्डहर हुई है, तब से धर्मशाला में समाज के लोग कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रहे है। मामले को लेकर गांव के लोग स्थानीय विधायक श्यामसिंह राणा से भी मिले थे। विधायक ने एससी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी धर्मशाला को जल्द बनवाएंगी।उनकी मांग है कि एससी धर्मशाला को तुडवाकर जल्द से जल्द बनवाया जाए।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleअग्रवाल महिला संगठन जगाधरी की महिलाओं ने मनाया तीज पर्व
Next articleएडवोकेट अनिल सैनी को कांगे्रस बीसी सैल का राष्ट्रीय स्तर पर कोर्डिनेटर नियुक्त किया