Home जिले के समाचार थाने वाली गली में गंदगी के अंबार से दुकानदार व राहगीर परेशान

थाने वाली गली में गंदगी के अंबार से दुकानदार व राहगीर परेशान

0
थाने वाली गली में गंदगी के अंबार से दुकानदार व राहगीर परेशान

यमुनानगर / साढौरा। स्वच्छता अभियान को लेकर स्थानीय प्रशासन गम्भीर नही है।प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी सफाई नही हो पा रही है। सफाई की व्यवस्था न होने के कारण कस्बावासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साढौरा की थाने वाली अतिव्यस्त गली में गंदगी के अंबार लगे होने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है।पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था अधिक खराब हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि कस्बे की इस मुख्य गली में कई-कई दिनों तक सफाई कर्मचारी कूड़ा-कर्कट उठाने नही आते है। सफाई कर्मचारियों की मनमानी के कारण यहां पर गंदगी के अंबार लग जाते है। इस गली में हर समय गंदगी के अंबार लगे होने के कारण ग्राहक दुकानदारों के पास से सामान लेने आने के लिए भी परहेज करने लग गए है। जिसके कारण दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के इन अंबारों से हर समय बदबू आने के अलावा आवारा पशु गंदगी में मुंह मारते रहते है। इस बारे में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी यहां से गंदगी नही उठाई जा रही है।

रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल