गांव की ही सुशिक्षित बेटी मंजु देवी ने किया ध्वजारोहण

यमुनानगर। शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय तेजली में मुख्याध्यापिका गुरदीप कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया। एनसीसीऑफिसर कैप्टन उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि ध्वजारोहण गांव की ही सुशिक्षित बेटी मंजु देवी ने किया।
IMG 20180815 104329
राष्ट्रगान के उपरांत एनसीसी कैडेट्स ने सोहेल व शाहिन के नेतृत्व में उपस्थित अतिथियों को परेड के दौरान सलामी दी। सरगम एवं साथियों ने स्वागत गीत के बाद रिमिक्स देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। अमित ने सुरीली आवाज में फौजियों की शहादत पर कविता पाठ किया। पलक एवं साथियों ने सामूहिक देशभक्ति गीत सुनाया।
IMG 20180815 085215
निकिता ने एकल नृत्य से सभी को मुग्ध किया। प्राध्यापक मानसिंह ने देशभक्ति गीत सुनाया और कैप्टन उमेश प्रताप वत्स ने भी देशभक्ति शायरी के बाद आओ बच्चों तुम्हें दिखायें झांकी हिन्दुस्थान की गीत पर बांसुरी वादन किया। अन्त में काजल एवं साथियों ने हरियाणवी नृत्य पर सभी को आकर्षित किया। मुख्यअतिथि मंजु देवी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नवजात बेटियों की माताओं को सम्मानित किया। दसवीं व बारहवीं में सर्वाधिक अंक लाने पर आयशा व दीक्षा को  किया गया। कैडेट शाइन, शाहिन व सोहेल को भी सम्मानित किया गया। मुख्याध्यापिका ने सभी को निवेदन किया कि हमें अपने महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों को सदैव याद रखना चाहिए।
IMG 20180815 WA0012
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleस्वर्णकार सेवा परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा आज नीलोखेडी में
Next articleस्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे : भूपेंद्र राणा