Home जिले के समाचार अध्यापक 9 जुलाई काे MLA घनश्याम दास अरोड़ा व विधानसभा स्पीकर को सौपेंगे ज्ञापन

अध्यापक 9 जुलाई काे MLA घनश्याम दास अरोड़ा व विधानसभा स्पीकर को सौपेंगे ज्ञापन

1
अध्यापक 9 जुलाई काे MLA घनश्याम दास अरोड़ा व विधानसभा स्पीकर को सौपेंगे ज्ञापन
शहीद नवीन वैद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में हुई मीटिंग ें चर्चा करते अध्‍यापक
यमुनानगर। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ यमुनानगर की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान राकेश धनखड़ की अध्यक्षता में शहीद नवीन वैद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में हुई। जिला सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी हठधर्मिता व तानाशाही के खिलाफ 8 जुलाई को रोहतक में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर अध्यापक संघ आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेगा क्योंकि हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी का अध्यापक संघ अभिन्न हिस्सा है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 9 जुलाई को सुबह 10:00 बजे MLA घनश्याम दास अरोड़ा को व 11:00 बजे विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर को ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें अध्यापक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
ब्लॉक प्रधान संजय कंबोज ने बताया कि आउटसोर्सिंग को खत्म करने का वादा करने वाली सरकार बिना विज्ञापन दिए अपने चहेतों को टेंडर देकर भर्ती करने की पावर देकर अपने ही चहेतों को नौकरी लगवा करें सरकारी स्कूलों को बदनाम करके निजी करण करना चाहती है। सरकार स्थाई भर्ती न करने की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सक्षम जैसी योजनाओं की लीपापोती करके अच्छी व गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का छलावा करके जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रही है । जबकि सरकार ने शिक्षकों को तरह-तरह के दिवस मनाने गीता जयंती जैसे प्रोग्राम व अन्य गैर शैक्षणिक बाढ़ राहत कार्य BLO कार्य में लगाकर व अध्यापक की अपनी पढ़ाने की आजादी खत्म कर निदेशालय से सभी विषयों को कंट्रोल कर पेपर वर्क में उलझाकर रिक्त पदों को न भरकर शिक्षा को लैब बनाकर शिक्षा को तहस-नहस कर दिया है। जिला प्रचार सचिव राम नरेश ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला कर जांच की मांग की है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जबकि वादा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का किया था। मौके पर प्रीतम सिंह बालियान यशपाल मनीष कुमार संदीप चानना मनमोहन सिंह ओमप्रकाश मनीष तंवर सुरेन्द्र सैनी सुशील कुमार कुलदीप कुण्डु विरेंद्र शर्मा रणदीप आदि नेता मौजूद रहे।