Home बात पते की रादौर में 31 जुलाई तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट

रादौर में 31 जुलाई तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट

0
रादौर में 31 जुलाई तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट

यमुनानगर (रादौर)। नगरपालिका रादौर की ओर से 31 जुलाई तक स्थानीय लोगों को प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जा रहा है। मंगलवार को छूट के साथ प्रोपर्र्टी टैक्स जमा करवाने का अंतिम दिन है। स्थानीय लोग अपना टैक्स जमा करवाकर लाभ ले सकते है। यह जानकारी देते हुए नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि स्थानीय लोगों को योजना की जानकारी देने के लिए तीन बार शहर में मुनादी करवाई गई है। समय अवधि के बाद छुट का लाभ नहीं मिलेगा। नपा के कर्मचारियों की ओर से बकायादारों क ो नोटिस भेजकर भी स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे सभी समय पर अपना टैक्स भर सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भारी संख्या में अपना प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए सोमवार को भी कार्यालय पहुंचे थे। अंतिम दिन भी भारी संख्या में लोग टैक्स जमा करवाने पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि शहर से इक्टठा होने वाले प्रोपर्टी टैक्स से शहर का विकास करवाया जाएगा। इस अवसर पर नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक, विकास धीमान, संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, सलीम अहमद, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com