तीन दिन की बारिश से रादौर की सडकें टूटकर बिखरी

शहर में बरसात से टूटी सडक पर बने गडडे। 
शहर में बरसात से टूटी सडक पर बने गडडे। 
यमुनानगर (रादौर)। रादौर क्षेत्र में लगातार तीन दिन हुई बारिश से क्षेत्र की अधिकतर सडके टॅूटकर बिखर गई है। बरसात के पानी से क्षेत्र की सडकों पर बडे बडे गडडे बन गए है। इन गडडों के कारण वाहन चालको को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। गडडों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार व प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि बरसात के कारण टूटी सडकों की तुरंत मुरम्मत करवाई जाए। शहर निवासी रामकुमार वर्मा, संदीप कुमार, रोशनलाल, संजय कुमार, हितेश सैनी ने बताया कि तीन दिन लगातार बारिश होने से रादौर व आसपास के  गांवों की अधिकतर सडकों को भारी नुक्सान पहुंचा है। कुछ समय पहले बनी सडके
भी टूट गई है। बरसात बंद होने के बाद अब ओवरलोडिड वाहनों से सडकों को ओर नुक्सान पहुुंचेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक  सडकों पर बने गडडों से बहुत परेशान है। गडडों के कारण वाहनों को नुक्सान पहुंच रहा है। समाजसेवी कर्मवीर खुर्दबन ने कहा कि सरकार सबसे पहले सडकों पर बने गडडों को भरवाने का काम करें। ताकि  वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार न हो।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleनाचरौन में 4 दिन से नहीं आ रहा पेयजल, शिकायत के बाद भी नहीं जोडी गई टूटी तार
Next articleराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटौली में हुआ पौधारोपण