Home जिले के समाचार स्‍टाम्‍प पेपर के बढे रेट जिले में लागू

स्‍टाम्‍प पेपर के बढे रेट जिले में लागू

0
स्‍टाम्‍प पेपर के बढे रेट जिले में लागू

*जिला यमुनानगर स्‍टाम्‍प विक्रेता एसोसिएशन की मीटिंग
*आनलाइन या आफ लाइन स्‍टाम्‍प पेपर बेचने पर स्टाम्‍प विक्रेता अपने रजिस्‍टर में अवश्‍य करेंगे इंद्राज
यमुनानगर। प्रदेश सरकार द्वारा बढाए गए स्‍टाम्‍प पेपर के रेट यमुनानगर जिले में लागू कर दिए गए हैं। इस संंबंध में 28 अक्‍टूबर को जिला यमुनानगर स्‍टाम्‍प विक्रेता एसोसिएशन की कोर्ट परिसर में जिला प्रधान प्रवेश सैनी की सीट पर मींटिंग हुई। इसमें सभी को बढे हुए रेट के बारे में जानकारी दी गई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि जो भी स्‍टाम्‍प व्रिकेता दस रुपये से लेकर 10 हजार रुपऐ तक आनलाइन या आफ लाइन स्‍टाम्‍प पेपर बेचेंगे, उस स्‍टाम्‍प पेपर का इंद्राज अपने रजिस्‍टर में अवश्‍य करेंगे। साथ ही स्‍टाम्‍प पेपर पर अपनी मोहर जरूर लगाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि बाजार में जाली स्‍टाम्‍प पेपर की बिक्री नहीं हो पाएगी। इस मीटिंग में धनवंतरी सैन, सुंदर लाल, रवि कांत, भीषम चुघ, संजीव कुमार, सतीष कुमार, गफूरदीन, प्रदीप कुमार जैन, राजेश जैन, स्‍वतंत्र शर्मा, नरेश जुनेजा, आनंद रावल, निर्मल, लांबा जी, रणधीर सिंह आदि मुख्‍य रूप से उपस्थित थे।