Home जिले के समाचार विधानसभा स्पीकर ने जगाधरी में चार टयूबवैलों का किया उदघाटन

विधानसभा स्पीकर ने जगाधरी में चार टयूबवैलों का किया उदघाटन

0
विधानसभा स्पीकर ने जगाधरी में चार टयूबवैलों का किया उदघाटन
yamunanagar hulchul speaker

यमुनानगर! हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने जगाधरी में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 लाख 14 हजार की राशि से लगाए गए 4 टयूबवैलों का उदघाटन किया। ये टयूबवैल बड़ा गुरूद्वारा, छोटा गुरूद्वारा पटरी मोहल्ला जगाधरी, आत्मनगर नालागढ़ तथा राजेश कालोनी में लगाए गए हैं।
 उदघाटन समारोह में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि अब तक जगाधरी क्षेत्र में 20 टयूबवैल लगवाए जा चुके है और 5 टयूबवैल जल्दी ही पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार से 10 गुना ज्यादा इस सरकार में कार्य हो रहे है और सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में नए 22 कालेज खोले गए है। भाजपा सरकार बिना किसी भेद भाव के कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पंचकूला यमुनानगर हाई वे बनाया गया जिससे अब यमुनानगर से पंचकूला सवा घण्टे में पहुचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में व्यापार के लिए नए आयाम खुले है तथा हरियाणा डीआईपीपी  तथा विश्व बैंक द्वारा जारी रैंकिंग 2017-18 के अनुसार देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही देश व प्रदेश में सड़कों का सुदृढीकरण एवं नई सड़कों का निर्माण किया गया। सड़के विकास की धूरी होती है और सड़कों के बिना प्रदेश व देश विकास असंभव होता है और आम आदमी आज हो रहे विकास को महसूस कर रहा है। छोटा गुरूद्वारा प्र्रबंधन कमेटी द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को सरोपा भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कंवर पाल ने लोगो की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी, चेयरमैन संजीव गर्ग, भाजपा नेता सीताराम मित्तल, एसडीओ पब्लिक हैल्थ पारिक गर्ग, विरेन्द्र आर्य, अनिल मितल, शिव कुमार, संजु, रमेश कुमार, कान्ता, बलविन्द्र कौर, व अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com