Home जिले के समाचार किसानों के हित के लिए समर्पित है भाजपा सरकार : कंवर पाल

किसानों के हित के लिए समर्पित है भाजपा सरकार : कंवर पाल

0
किसानों के हित के लिए समर्पित है भाजपा सरकार : कंवर पाल
यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल ने मानकपुर में बनी लक्कड़ मंडी की सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। आढतियों की काफी समय से लम्बित मांग को पूरा करते हुए लक्कड़ मंडी में बनी सड़कों का नवीनीकरण मार्किट कमेटी के माध्यम से 5 करोड़ 57 लाख रूपये की राशि से किया जाएगा।
विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि यह देश की पहली लक्कड़ मंडी है जिसकी तर्ज पर अन्य लक्कड मंडियों का निर्माण किया जाएगा और इस लक्कड मंडी में आगामी कुछ ही महीनों में सड़कों का कार्य पूरा कर दिया जाएगा और सड़कों के अलावा इस लक्कड मंडी में सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि बाहर से आने वाले किसानों एवं मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पहले लक्कड़ मंडी न होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब यह मंडी गांव मानकपुर में बनने से महाराजा अग्रसैन चौंक जगाधरी से बूडिय़ा चौंक तक लगने वाले जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि लक्कड मंडी के कार्यों का टैंडर ऑन लाईन किया गया है जिससेे मंडी में होने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की धांधली की गुजांईश नहीं रहेगी और सारा कार्य पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न होगा। उन्होंने आढती एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे मंडी में होने वाले कार्यों पर स्वयं भी निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है और सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधानसभा स्पीकर ने लक्कड मंडी में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र खदरी ने कहा कि विधानसभा स्पीकर कंवर पाल के प्रयासों का परिणाम है कि आज गांव मानकपुर में बनी लक्कड मंडी की मूलभूत सुविधाएं के लिए इतनी बड़ी राशि प्रदान की गई है, जिससे मंडी में लकडी लेकर आने वाले किसानों एवं मजदूरों को सुविधाएं मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब के नेतृत्व में आज इस क्षेत्र में करोडों रूपये की राशि से विकास कार्य पूर्ण हुए है और करोड़ों की राशि से विकास कार्य प्रगति पर है।
जगाधरी मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव गर्ग एवं आढती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लक्कड मंडी में पहुंचने पर विधानसभा स्पीकर का जोरदार स्वागत किया और कहा कि कंवर पाल के प्रयासों से ही आज इस लक्कड मंडी का कायाकल्प हो रहा है तथा मंडी के अन्दर सड़के बनने सेे लक्कड मंडी में आने वाले लोगों को अपनी लकडी की ट्रालियों को मंडी से बाहर सड़क पर नहीं खड़ा करना पडेगा और जाम की स्थिति से निजात भी मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र खदरी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, जगाधरी मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव गर्ग, रमेश कुमार उधमगढ, अनिल धीमान, भाजपा के मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, धर्म सिंह मटटू, ब्लाक समिति छछरौली के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र चौधरी, कुलदीप राणा, पूर्व सरपंच ओमकार देवधर, राहुल गढी बंजारा, जगाधरी मार्किट कमेटी के कार्यकारी अभियंता अतुल गर्ग, सचिव मोहित बेरी, एसडीओ अजय राठी, आढती एसोसिएशन के सदस्य व किसान उपस्थित रहे।