Home जिले के समाचार सोम नदी में उफान, सैंकड़ों गांवों का 7 घंटे तक उपमंडल से टूटा संपर्क, सालों बाद सरस्वती भी आई उफान पर, कई जगह से टूटी दादपुर नलवी नहर

सोम नदी में उफान, सैंकड़ों गांवों का 7 घंटे तक उपमंडल से टूटा संपर्क, सालों बाद सरस्वती भी आई उफान पर, कई जगह से टूटी दादपुर नलवी नहर

0
सोम नदी में उफान, सैंकड़ों गांवों का 7 घंटे तक उपमंडल से टूटा संपर्क, सालों बाद सरस्वती भी आई उफान पर, कई जगह से टूटी दादपुर नलवी नहर

यमुनानगर/बिलासपुर/थाना छप्पर। सोमनदी व कैचमैंट ऐरिया में हुई भारी बरसात के चलते सोमनदी उफान पर आ गई। वही क्षेत्र के गांव संधाए में बारिश के पानी से सड़क टूट जाने से घाड़ क्षेत्र के सकैडों गांवों व हिमाचल से उपमंडल बिलासपुर का संपर्क कट गया। मिलक खास कपालमोचन में रविदास मंदिर के समीप जल भराव हो जाने से लगभग 7 घंटे कपालमोचन साढौरा रोड़ बंद रहा। बारिश के पानी ने मिलक खास व कपालमोचन में जमकर कहर बरपाया। कपालमोचल मुक्ति धाम दीपचंद सिंगला, शेरसिंह पाल, ओमप्रकाश पाल के घरों में बारिश का पानी भर जाने से उनके घरों का समान पानी के साथ बह गया व उन्होंने घर की छतों के ऊपर शरण लेनी पड़ी। वही सड़क से गुजरने वाले लोगों व मौहड़ी, मछरौली सहित क्षेत्र के गांवों के लोगों को साढौरा से होकर बिलासपुर आना पड़ा। छोटा बस स्टैड़ पर अनिल करियाना स्टोर व एम.बी.एस ट्रेडस, ग्रामीण प्रिटिंग प्रैस व पास की दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से दुकान में रखें लाखों रूपये की मैदा, चीन्नी, खल फीड़ व करियाने के सामान व अन्य समानों को नष्ट कर दिया।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :


बिलासपुर की गलिया व कालोनियां हुई जल मग्न

भारी बारिश के चलते बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क व नाले के कार्य के कछुआ गति के चलने का अंजाम बिलासपुर के लोगों को भुगतना पड़ा। छोटा बस स्टैड़ पर बाल्मीकि बस्ती, हरिजन बस्ती, रामदासिया मौहल्ला में बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया। जिससे लोगों को बहुत भारी परेशानी का समाना करना पड़ा। उक्त मौहल्ले व कालोनियां पहले भी बारिश के पानी का दंश झेल चुकी है।
हरतौल मोड़ व पहाड़ी बाजार की दुकानों में पानी ने ढाया कहर
छोटा बस स्टैड़ पर पानी निकासी के लिए बनाई जा रही पुलिया के अधुरे कार्य को दो माह से बीच में छोड़े जाने का खामियाजा पहाड़ी बजार व हरतौल मोड़ व ज्वाला भवानी मंदिर के पीछे बसी कालोनी के लोगों को भुगतना पड़ा। पहाड़ी बाजर में पहले कभी बारिश का पानी दुकानों में नही घुसा। सड़क के निर्माण कार्य व पुलिया के कार्य को अधर में छोड़े जाने से बारिश के पानी ने पहाड़ी बजार की ओर रूख कर लिया व दर्जनों दुकानों में बारिश का पानी भर जाने से दुकानदारों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। वही हरतौल मोड़ पर बंधवाले तैलाब का पानी ओवरफलों होकर दूकानों व साथ लगते घरों में घुस जाने से लोगों को बहुत परेशानी हुई।
डेहा बस्ती के लोगों ने सड़क पर ली शरण
बिलासपुर कपालमोचन बाईपास पर स्थित डेहा बस्ती में बारिश व बंधवाले तलाब के पानी ने जमकर कहर ढाया। बारिश का पानी निकासी नही होने पर झुगियों व घरों में घुस जाने से डर के मारे लोग सड़क पर आ गए। प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो तहसीलदार तरूण सहोता, बी.डी.पी.ओ दिनेश शर्मा, एस.एच.ओ गुरमेल सिंह,सरपंच चंद्रमोहन कटारिया दलबल व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और जे.सी.बी मशीन से सड़क के साथ खुदाई कर डेहा बस्ती की झुगियों से पानी को निकलवाया।
धोबी मौहल्ले में पंचायती जोहड़ के पानी ने मचाई तबाही
बिलासपुर के धोबी मौहल्ले की तीन गलियों के करीब दो दर्जन घरों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौहल्लें संजय राणा, परनील, विरेन्द्र, सतीष शर्मा, सुदंरलाल,अनिल, गौरव, जयकुमार मदन, रमेश, धर्मपाल, अर्जुन, निशा, अनिता, नीलम, संगीता, श्यामो देवी, उषा, पिंकी, राजरानी, पिंस आदि ने धोबी मौहल्ला कालोनी की तीनों गलियों में पानी घुसने का जिम्मेदार पंचायत व प्रशासन को ठहराया। मौहल्ले के उपरोक्त लोगों का कहना था कि उनकी कालोनी के पास एक पंचायती जोहड़ है जिसमें जगली घास उगी हुई है। इसी जोहड़ में छछरौली रोड़ का सारा बरसाती पानी डाल दिया गया है। जोहड़ से पानी निकासी के नाले को लोगों ने बंद कर रखा है व नाला भी नही बनाया गया। जोहड़ का पानी ओवरफलो होकर धोबी मौहल्लें के घरों में घुस जाने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। कालोनी के लोगों का कहना हैं कि वे जोहड़ के पानी की निकासी व नाले के निर्माण को लेकर बई बार पंचायत व प्रशासन से गुहार लगा चुके है। उनकी कही पर भी सुनवाई नही हुई। मौहल्ले के लोगों का कहना है बिलासपुर के उपमंडलाधीश सारी स्थिति से अवगत होते हुए भी कभी उन्होंने पानी निकासी को लेकर गंभरता नही दिखाई। यदि समय रहते उनकी समस्या सुन ली जाती तो आज उनके घरों में पानी घुसने की नौबत नही आती चौराही रोड़ पर स्थित बाल्मीकि बस्ती के घर, छछरौली मोड़, शिव चौक, अनाज मंडी, मिलक प्लांट जगाधारी पर जलभराव होने से लोगों को बहुत परेशानी हुई।
सरस्वती में कई वर्षो बाद आया उफान
कस्बा बिलासपुर के साढौरा रोड़ पर सरस्वती के किनारे स्थित अजात आश्रम को बारिश के पानी ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आश्रम में नित्य जाने वाले श्रदालु भी नही जा पाए। आश्रम में जाने के लिए लगाए गए छोटे पुल के ऊपर से करीब पांच फिट पानी बहने से कई वर्ष बाद सरस्वती उफान पर आई। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा।
ब्लाक चेयरमेन के घर सड़क तोड़ घुसा बारिश का पानी
संधाए गांव में बारिश के पानी ने कपालमोचन रणजीपुर मार्ग को पूरी तरह से अपने बहाव के साथ बहा लिया। सड़क टूट जाने से बारिश के पानी ने गांव की ओर अपना रूख कर लिया। बारिश का पानी कई कई फिट ब्लाक चेयरमेन के घर व पास के घरों में घूस गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी बिलासपुर गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। वही मिलक गांव के स्कूल, बाल्मीकि बस्ती, कु हार बस्ती, गड़रिया बस्ती व मिलक बस स्टैड़ से गांव को जाने वाली सड़क पर बसे दर्जनों घरों को अपनी चपेट में लिया और घरों के सामान को खराब कर दिया। मिलक खास गांव के लोग करीब 8 घंटे अपने गांव में अपने ही घरों में कैद होकर रहे। गांव से बाहर जाने के सभी रास्तों में जलभराव हो जाने से लोग बाहर नही जा सकें।
हरकत में आया प्रशासन
पिछले दिनों रणजीतपुर में बारिश के पानी से सोमनदी के पुल व तटबंध के टूट जाने पर आज हुई बारिश में प्रसाशन ने हरकत में आते हुए एस.डी.एम के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी पुल का दौरा किया और संभावित खतरे को देखते हुए क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी।
संधाए गांव के पास सडक को बहा ले गया पानी
बारिश के पानी ने कपालमोचन रणजीपुर मार्ग को पूरी तरह से अपने बहाव के साथ बहा लिया। सड़क टूट जाने से बारिश के पानी ने गांव की ओर अपना रूख कर लिया। बारिश का पानी कई कई फिट ब्लाक चेयरमेन के घर व पास के घरों में घूस गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी बिलासपुर गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। वही मिलक गांव के स्कूल, बाल्मीकि बस्ती, कु हार बस्ती, गड़रिया बस्ती व मिलक बस स्टैड़ से गांव को जाने वाली सड़क पर बसे दर्जनों घरों को अपनी चपेट में लिया और घरों के सामान को खराब कर दिया। मिलक खास गांव के लोग करीब 8 घंटे अपने गांव में अपने ही घरों में कैद होकर रहे। गांव से बाहर जाने के सभी रास्तों में जलभराव हो जाने से लोग बाहर नही जा सकें।
रिपोेर्ट : पकंज बतरा

पानी छोडने पर जगह जगह से टूटी दादुपुर नलवी नहर, हजारों एकड फसल हुई जलमग्न
दादूपुर नलवी नहर मैं पानी छोड़ा गया तो दादूपुर नलवी नहर जगह जगह से टूट गई और किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति सदस्य अर्जुन सुढैल ने कहा अगर दादूपुर नलवी नहर को सही तरीके से रख रखाव और उसकी साफ-सफाई करके चलाया जाता तो आज यह सब ना होता। किसान पहले ही हताश और परेशान है और किसान दादूपुर नलवी नहर को चालू रखने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उसे डी नोटिफाई करने पर खड़ी हुई है उन्होंने बिना डी नोटिफाई किये  पिछले 2 साल से कोई भी किसी तरह की साफ सफाई या कोई भी रख रखाव का काम नहीं किया जिसके कारण आज वह जगह जगह से टूट गई।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com