Home जिले के समाचार सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में फैल रहा रोष

सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में फैल रहा रोष

0
सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में फैल रहा रोष
एसकेएक की मीटिंग में मौजूद कर्मचारी
यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा यमुनानगर जिले की  मीटिंग बस स्टैंड कार्यालय यमुनानगर में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान महिपाल सोढे ने की। मीटिंग में सरकार की कर्मचारियों से वादाखिलाफी व कर्मचारियों में फैल रहे रोष पर चर्चा की गई। महिपाल ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार का लगभग 44 महीने का समय हो गया है परंतु चुनावी घोषणा पत्र लागू करने में सरकार आज तक नाकाम रही है। मीटिंग में बिजली विभाग,सफाई कर्मचारी, नगर पालिका, रोडवेज कर्मचारी, थर्मल पावर,हाईडल पावर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ,फायर विभाग, रोडवेज व आईटीआई के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जिला सचिव राज्यपाल सांगवान ने बताया कि वर्तमान कर्मचारियों की मुख्य मांगों पर विचार रखें व आंदोलन के अगले चरण में बीजेपी विधायकों को ज्ञापन देने की घोषणा की गई। मीटिंग में जगपाल सिंह, मांगेराम ,ज्योत सिंह, रामकुमार कंबोज, प्रवेश, रतन सिंह ,राजकुमार इत्यादि शामिल रहे।
ये हैं कर्मचारियों की मांगे:
कोर्ट द्वारा 31 मई 2018 को दिए गए कर्मचारी विरोधी फैसले के खिलाफ सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर पक्का   किया जाए।
साल पूरा कर चुके सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
आउट सोर्सिग प्रथा समाप्त की जाए।
पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा लागू किया जाए।
नई पेंशन स्कीम को वापस ले।
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी भत्ते 1 जनवरी 2016 से लागू किए जाएं।
पंजाब के समान वेतनमान दिया जाए।
जनसेवा के विभागों का विस्तार किया जाए।
सभी विभागों में खाली पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए।
विभिन्न प्रोजेक्ट में लगे आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिड डे मील वर्कर्स, आशा वर्कर्स, ग्रामीण चौकीदार आदि को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ।
न्यूनतम वेतनमान दिया जाए।