Home जिले के समाचार रेगुलराइजेशन बिल की मांग को लेकर sks ने किया प्रदर्शन

रेगुलराइजेशन बिल की मांग को लेकर sks ने किया प्रदर्शन

0
यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी टाउन हॉल यमुनानगर के सामने इकट्ठा हुए सरकार की रेगुलराइजेशन बिल 2018 से सरकार के मुकरने वादाखिलाफी के विरोध में शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रधान महिपाल सोडे व जिला सचिव राजपाल सांगवान ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार ने सर्व कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल से  21जुलाई को सरकार के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से बातचीत मे वादा किया था कि विधानसभा में सरकार रेगुलराइजेशन ऑफ सर्विस बिल पारित करके हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित कर्मचारियों की सेवा सुरक्षित करने और अन्य विभागों में कर्मचारियों को नियमित करने का काम करेगी, लेकिन अब सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी डालने का मन बना चुकी है। इसका पूरे हरियाणा के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। यदि सरकार एक्टर लेकर नहीं आती तो 10 सितंबर को कर्मचारी विधानसभा घेराव करेंगे। वरिष्ठ नेता महिपाल चमरौड़ी  जोत सिंह व रतन सिंह ने बताया कि चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में भाजपा ने पंजाब के समान वेतनमान देने आउटसोर्सिंग व निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाने सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, न्यूनतम वेतन 15000 करने, शिशु भत्ता दोगुना करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने जैसे अनेक वादे किए थे, लेकिन 4 साल के बाद भी सरकार वादाखिलाफी ही कर रही है। मौके पर वीरेंद्र शर्मा, प्रीतम सिंह, प्रवेश, मांगेराम तिगरा, राजकुमार सिसौली, विक्रम सिंह, कृष्ण चंद्र, राकेश धनखड़, जगपाल सिंह, सुशील कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।