Home जिले के समाचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बत्रा ने किया रामलीला का शुभारंभ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बत्रा ने किया रामलीला का शुभारंभ

0
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बत्रा ने किया रामलीला का शुभारंभ
यमुनानगर। श्री सरस्वती रामलीला क्लब जयधर में रामलीला मंचन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बत्रा ने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह भगवान श्री राम के जीवन से शिक्षा ग्रहण करें । उन्होंने कहा कि भगवान राम को केवल रामलीला में मनोरंजन का साधन मानने से नहीं पाया जा सकता । बल्कि भगवान राम के विचारों को उनके आदर्शों को जीवन में ग्रहण करके पाया जा सकता है।
श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित राम लीलाओं का मंचन होना एक अच्छी बात है । हालांकि पुराने समय की तुलना में आज रामलीला कम ही देखी जा रही है । रामलीला केवल मनोरंजन का साधन बन कर रह गई है। श्री सरस्वती रामलीला क्लब को कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर बतरा ने 21000 सहयोग राशि देकर क्लब को सम्मान दिया।  रामलीला के मंचन में मेघनाथ लक्ष्मण का भयंकर युद्ध दिखाया गया। जिसमें लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। और हनुमान जी बूटी लेकर आते हैं। तब जाकर लक्ष्मण जी की मूर्छा खुलती है ।और वह मेघनाथ को युद्ध के लिए ललकारते हैं । स्थानीय कलाकारों ने लक्ष्मण मूर्छा व राम दरबार की बहुत अच्छी प्रस्तुति दी गई। रामलीला के डायरेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि रामलीला का समापन 20 की रात्रि को होगा।उस दिन की स्टेज पर कुंभकर्ण, अहिरावण और रावण वध का मंचन किया जायेगा।