Home जिले के समाचार कावडिय़ों की सुरक्षा हेतू सभी प्रबंध पूरे, पुलिस विभाग मुश्तैद : उपायुक्त गिरीश अरोड़ा

कावडिय़ों की सुरक्षा हेतू सभी प्रबंध पूरे, पुलिस विभाग मुश्तैद : उपायुक्त गिरीश अरोड़ा

0
यमुनानगर। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि 9 अगस्त 2018 तक शिव भक्तों/कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने हेतू विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कावडिय़ों की सुरक्षा हेतू पूर्ण रूप से सभी प्रबंध किए गए है। मुख्य मार्गों तथा अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है तथा कावड यात्रा के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था एवं शान्ति भंग नहीं होने दी जाएगी।
उपायुक्त श्री अरोड़ा ने बताया कि कावड यात्री अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान भांग आदि का नशा करते है और मौज-मस्ती में शोर भी मचाते हैं। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष ध्यान रखने और यातायात को बाधित न होने देने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में कावड़ यात्रा के दौरान डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त कर दिए गए है व उनके साथ संबंधित थाना प्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर कावड़ यात्रा को डाईवर्ड भी किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा बंदोबस्त पहले से ही कर लिए गए है। इसके अतिरिक्त जिला में प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने हेतू अलग-अलग स्थानों पर डयूटी मैजिस्टे्रट भी नियुक्त किए गए है जिनके द्वारा कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि कावड यात्रा के दौरान लकडमंडी यमुनानगर-जगाधरी बंद है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्राईवेट क्रेनों के मालिकों के फोन नम्बर अपने पास रखे ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनकी सेवाएं ली जा सके। उन्होंने बताया कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कावडिय़ों के लिए जगह-जगह जो शिविर लगाए गए है उनकी अनुमति अपने अपने उपमंडल के क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी(नागरिक)जगाधरी/बिलासपुर/रादौर से ली जा गई है तथा सभी शिविर सड़क मार्ग से 100 फूट की दूरी पर हरिद्वार-सहारनपुर की तरफ से आते हुए बाई ओर तथा पीछे हटकर लगाए गए है व शिविरों का पंजीकरण समय से पूर्व संबंधित उपमंडल अधिकारी(ना0)के कार्यालय से करवाया गया है। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था भी सड़क से दूर रखी गई है ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यावधान पैदा न हो और कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें।

yamunanagar hulchul dc yamunanagar (2)कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला सचिवालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त केके भादु ने पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कावड़ शिविर लगाने वाले समाज सेवकों की बैठक ली और कावड़ यात्रा के बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कावड़ शिविर लगाने वाले समाज सेवकों से अनुरोध किया कि वे अपने शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, शिव भक्तों के लिए शौचालय व्यवस्था स्थापित करवाए, महिला कावडिय़ों के लिए अलग से शौचालय हो और शिविर में शिव भक्तों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाए।उन्होंने सभी उपमण्डलाधीशों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगाए गए कावड़ शिविरों की हर प्रकार सुरक्षा की दृष्टि से चैकग करें। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, नगराधीश सोनू राम, डीडीपीओ गगनदीप सिंह, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी तथा कावड़ शिविर लगाने वाले समाज सेवी उपस्थित थे।