Home जिले के समाचार सेवा भारती के नए बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ

सेवा भारती के नए बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ

0
सेवा भारती के नए बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ
यमुनानगर। सेवा भारती द्वारा पुराना हमीदा के अकाली गुरुद्वारा साहिब (लाइब्रेरी चौंक के पास) में नए बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया |इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के महंत बाबा जी ने अरदास करके गुरूओं से प्रार्थना की कि सेवा भारती जो शुभ कार्य करने जा रही है उस कार्य में सेवा भारती को गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त हो |सेवा भारती के नगर अध्यक्ष श्री घनश्याम जिंदल ने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से हम समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षित करना चाहते हैं इसलिए हमारा प्रयास है कि सेवा भारती के साथ समाज का प्रत्येक व्यक्ति जुड़े और यथासंभव तन मन और धन के द्वारा समाज के प्रत्येक अक्षम व्यक्ति को सक्षम बनाने में अपना योगदान दे, उन्होंने यह भी बताया कि सेवा भारती के द्वारा देशभर में 2 लाख से अधिक सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं जिनमें न केवल शिक्षा दी जाती है अपितु रोजगार परक कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं | सेवा भारती के नगर संरक्षक श्री योगध्यान थरेजा ने बताया कि सेवा भारती बिना किसी भी वर्ग जाति धर्म में बिना किसी भेदभाव के निरंतर समाज सेवा के कार्य कर रही है| सेवा भारती के जिला सदस्य श्री किशोर कुमार  ने बताया कि हमारे केन्द्रों पर किसी भी जाति वर्ग या धर्म का व्‍यक्ति निसंकोच आ सकता है व हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हम समाज के प्रत्येक बच्चे को अच्छे संस्कार देते हुए शिक्षित करें |गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सेवा भारती ने जो गरीब बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है वह बहुत ही महान कार्य है मै गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन देता हूँ |सेवा भारती की कार्यकर्ता कुमारी इंदू डोगरा ने आए हुए छात्र छात्राओं को मिट्टी से जुड़ने का महत्व बताते हुए कहा कि हमें मिट्टी के घड़े का पानी ही पीना चाहिए क्योंकि उसमे ठंडक है जबकि फ्रिज में रखे पानी में कृत्रिम ठंडक है, घड़े का पानी पीने से मन शांत व दिमाग ठंडा रहता है जिससे पारिवारिक व सामाजिक रिश्ते मजबूत बनते हैं | इस अवसर पर सेवा भारती के कोषाध्यक्ष  महेश नागिया, सदस्य प्रदीप गुलाटी, इंदु कालरा, देशराज कालरा, भाजपा नेता सुनील कालरा, बाल संस्कार केन्द्र की अध्यापिकाएँ, महिलाएं व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |