Home जिले के समाचार सामुदायिक केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया

सामुदायिक केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया

0
सामुदायिक केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया
एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने वरिष्ठ नागरिकों शाल भेंट की
यमुनानगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जगाधरी हुड्ड। के सैक्टर-17 में स्थित सामुदायिक केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता जगाधरी के उप-मण्डलाधीश भारत भूषण कौशिक ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक रेलवे से सेवानिवृत डिविजनल इंजीनियर एसके बंसल, सीआईएसएफ से सेवानिवृत सीनियर कमांडर बीके मेहता, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) से सेवानिवृत उप-मण्डल अधिकारी नरेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्वनी मदान, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित क्षेत्र के गणमान्य वरिष्ठï नागरिक उपस्थित थे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह में जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने वरिष्ठï नागरिकों शाल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि पश्चिमी देशों की सभ्यता में एकल परिवार का चलन है परन्तु हमारे देश की सभ्यता में संयुक्त परिवारों की परम्परा रही है, जो अब एकल परिवारों में बदल रही है। उन्होंने कहा कि हमें भी जमाने के अनुसार चलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत व्यक्ति से रिटायरमैंट के समय पूछा जाता है कि आपकी सेहत कैसी है व बच्चे क्या कर रहे हैं। बच्चों को कैसी शिक्षा दी और उनका पालन पोषण कैसे किया जा रहा है परन्तु अब यह अवधारणा अवशोसित हो जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर में अच्छा माहौल होना चाहिए।
उपमण्डलाधीश भारत भूषण कौशिक ने इतिहास में चार युगों – सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग व कलयुग का वर्णन है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और कलयुग में माता-पिता ही भगवान है। यदि इस युग में मां-बाप की सेवा करेंगे तो सभी को सही मायनों में भगवान मिलेंगे और यही मां-बाप की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे अपने मां-बाप की सच्चे मन से सेवा करें तो ओल्ड ऐज होम बनाने की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सुबह उठकर अपने मां-बाप की पैरों को छूएं। उन्होंने कहा कि बुढापे में युवा अपने मां-बाप की सेवा नहीं करते व जाने-अंजाने में कुछ चीजें उनके जीवन से चली जाती हैं। अत: सभी युवा वृद्धों को त्वजों दें। यदि बुजुर्ग सुखी होंगे तो सभी युवा सफल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मां-बाप भगवान की तरह ही हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अश्वनी मदान ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह में पधारे मुख्यातिथि एसडीएम भारत भूषण कौशिक व वृद्धों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वृद्धों के हितों में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं व उनका लाभ वृद्धों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बसों में बुजुर्गों का आधा किराया माफ है व रेलवे के किराये में भी छूट है और वरिष्ठï नागरिकों को बैंकों में भी उनकी जमा राशि पर एक प्रतिशत ब्याज ज्यादा दिया जाता है। इस मौके पर पैंशनर्स व सीनियर सिटीजन एसोसिऐशन वैल्फेयर व वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य और वृद्धजन उपस्थित थे, जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।