Home जिले के समाचार मानसिक रोग विशेषज्ञ से जानिए बढती उम्र में क्‍या होती है समस्‍याएं

मानसिक रोग विशेषज्ञ से जानिए बढती उम्र में क्‍या होती है समस्‍याएं

0
मानसिक रोग विशेषज्ञ से जानिए बढती उम्र में क्‍या होती है समस्‍याएं

*बढ़ती उम्र में बढ़ती समस्या विषय पर हुआ सैमीनार का आयोजन
*बढ़ती उम्र में अकेलेपन से पैदा होते अनेक रोग- डा. अतिम सेठी
यमुनानगर। सीनियर सीटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन के तत्वधान में शास्त्री कालोनी कम्‍यूनिटी सैंटर के सभागार में बढ़ती उम्र में बढ़ती समस्या विषय पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि के रूप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अमित सेठी व प्रधान जी. एस. राय ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी. एस. बांगा ने की तथा संचालन सचिव हरीश कुमार ने किया। डा. सेठी ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुये कहा कि बढ़ती उम्र में लोगों को प्राय: अकेलेपन के कारण अनेक प्रकार के रोग पैदा हो जाते है। उन्होंने आगे कहा कि पुरुषों में यह समस्या बात करने वाले व्यक्ति न होने से होती है और महिलाओं में यह समस्या अपनी बहु और अन्य परिवारिक महिलाओं से होती है। उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि अक्सर यह समस्या कई कारणों से आती है, जैसे कि सोच विचार में उलझने पर, अनेक प्रकार के अच्छे व बुरे विचार मष्तिष्क में आने पर या साधाराण भाषा में मूड ठीक न होने पर। दूसरी अवस्था में किन्ही कारणों से तनात आने पर, दिमाग में कमजोरी के आ जाने पर या हर समय थके-थके रहने पर। तीसरी अवस्था में जो थोड़ी जतिल बन जाती है, इसमें बुजुर्ग जिन्दगी से निराश होते है, यादाश्‍त का कम हो जाना या खो जाना। एैसे व्यक्ति अक्सर कहते सुने जा सकते है कि जीने का मजा नहीं अ रहा है। डा. अमित ने आगे बताया कि किसी व्यक्ति की नींद का कम हो जाना या जरुरत से ज्यादा नींद आना, भूख कम लगना या बहुत ज्यादा लगना, खाना स्वाद न लगना, भुलक्कड़ बन कर किसी भी चीज पर विषवास न होना। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, हरभजन सिंह, वी. के. गुप्ता, ओम प्रकाश, पी. एस. कोहली, बेयंत भाटिया, प्रमोद कुमार, जगदीश भाटिया, सतीश सेठी, राज कुमार शर्मा, गजेन्द्र सिंह, एन. सी. पुरी, जगतार सिंह, शिव खुराना, महेन्द्र बहल, टोपनदास, एस. पी. मेहता, आर. सी. बजाज, रमेश कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।