Home जिले के समाचार प्राईवेट स्कूल संचालकों ने स्कूलो की मान्यता से जुडी जिला स्तरीय कमेटी का पुर्नगठन करने पर जताई खुशी

प्राईवेट स्कूल संचालकों ने स्कूलो की मान्यता से जुडी जिला स्तरीय कमेटी का पुर्नगठन करने पर जताई खुशी

0
प्राईवेट स्कूल संचालकों ने स्कूलो की मान्यता से जुडी जिला स्तरीय कमेटी का पुर्नगठन करने पर जताई खुशी
यमुनानगर (रादौर)। प्राईवेट स्कूल एसो0 रादोर ब्लॉक की एक बैठक का आयोजन रविवार को भारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसो के महासचिव मास्टर मलखानसिंह लालछप्पर ने की। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलो की मान्यता से जुडी जिला स्तरीय कमेटी का पुर्नगठन करने पर खुशी जताई। एसो० के महासचिव मास्टर मलखानसिंह लालछप्पर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी व सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल इसके सदस्य होंगे। जबकि पहले नौवी से बारहवी कक्षा तक मान्यता देने वाली समिति के चेयरमैन जिला उपायुक्त के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, सचिव, एडीसी व एसडीएम सदस्य होते थे। उन्होने सरकार के इस कदम को प्राइवेट स्कूलों के हित में उठाने पर हरियाणा सरकार व विधायक श्यामसिंह राणा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुरानी कमेटी से स्कूल संचालकों को काफी परेशानियां होती थी। प्रशासनिक अधिकारियों पर सरकारी कामकाज का दबाव जाता होता है। इसलिए स्कूलों की मान्यता संबंधी फाईले काफी लंबे समय तक अटकी पडी रहती थी। नई कमेटी के पुर्नगठन से अब जल्दी क ाम होने की संभावना होगी। जिन स्कूलों की मान्यता संबंधी फाईल कई वर्षों से रूकी पडी है। उन स्कूलो क ो भी जल्दी मान्यता मिलने की संभावना बढ गई है। सभी प्राईवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है। इस अवसर पर प्रधान साहबसिंह, नरेन्द्र सैनी झगुडी, संजय सैनी, नरेन्द्र सैनी फतेहगढ, देवेन्द्र ढांडा, परविन्द्रसिंह ठसका, मोहन, अरविन्द, अशोक धीमान, निर्मल बैंडी, कपिल मेहता, परविन्द्र कांबोज, अंकित कांबोज, सूनील, सूशील, कुलदीप, विपिन, राजेश आदि मौजूद थे।