मंदिर परिसर में घुसी बस, खडी बाइक में मारी टक्कर, एक घायल

yamunanagar hulchul school bus

यमुनानगर (छछरौली)। छछरौली के गांव रायपुर डमोली में तेज रफतार स्कूल बस अनियंत्रित होकर मंदिर परिसर में घुस गई। मंदिर परिसर में खडी बाइक की चपेट में आ गई, जिससे उस पर बैठा डमोली का सुरेश घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। बस की टक्कर लगने से बाइक सवार की टांग व बाजू में चोटें आई है। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया ओर बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बस ड्राइवर की लावरवाही से हुये हादसे का बच्चों के अभिभावक रोष प्रकट कर रहे है। उनका कहना है कि इस लापरवाही का शिकार बस में जाने वाले उनके बच्चे भी हो सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के गनपति कानवेट स्कूल में छछरौली क्षेत्र के सैंकडों बच्चे पढने जाते है। रोजाना की तरह स्कूल बस छुटटी के समय बच्चों को गांवों में छोडने गई हुई थी। तेज रफतार बस रायपुर डमौली के मंदिर परिसर में घुस गई।  बाइक सवार बाइक लेकर मंदिर परिसर में खडा था। बस चालक की सबसे बडी लापरवाही यह है कि उसने सडक से पचास फिट दूरी पर खडे बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक बुरी से घायल हो ओर उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गहरे खेत में पलटने से बची बस
हादसे की जगह सिर्फ पांच फिट की दूरी पर गहरा पर खेत था। अभिभावकों का कहना है कि अगर तेज रफतार बस गहरे खेत में पलट जाती तो जाने कितने घरों के चिराग बुझ जाते। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की बहुत बडी लापरवाही है जो ऐसे चालक को रखा हुआ है जिसको ना अपनी जान की परवाह है ना ही छोटे बच्चों की जान की परवाह है।
स्कूल चेयरमैन ने कहा; बस चालक के खिलाफ होगी कार्यवाही
गनपति कानवेट स्कूल के चेयरमैन नरेन्द्र बिंदरा का कहना है कि रायपुर डमोली में हुये बस हादसे की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है अगर बस चालक की लापरवाही है तो बस चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। संस्थान में सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा जरूरी है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleजिले में सात स्थानों पर खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल
Next articleहमीदा रेलवे क्रासिंग पर पुल की मांग हुई तेज, कमेटी का हुआ गठन