अष्टविनायक पब्लिक स्कूल खरकाली व भारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

यमुनानगर (रादौर) । अष्टविनायक पब्लिक स्कूल खरकाली व भारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में वीरवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन इंजि डॉ अमन पंजेटा ने की। वहीं कण्डरौली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम क ी अध्यक्षता प्रिंंसिपल डॉ देवेन्द्र ढांडा ने की। इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र ढांडा व डॉ अमन पंजेटा ने बच्चों को देश में बढ रही जनसंख्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में तेजी से बढती जनसंख्या राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है। बढती जनसंख्या देश के विकास में बाधक बन चुकी है क्योंकि कमाई के साधन कम होते जा रहे है और मंहगाई व बरोजगारी बढती जा रही है। जिसमें जनसंख्या अहम भुमिका निभा रही है। यदि हमें देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें अपनी जनसंख्या पर काबु पाना होगा। नहीं तो हमारे देश की जनसंख्या चीन से भी अधिक हो जाएगी। जो देश के विकास के लिए खतरा पैदा करेगी।  इस समय हमारा देश जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है। बढती जनसंख्या के कारण देश में संसाधनों की कमी हो गई है। इस समय बहुत से लोगों को पेटभर खाना भी नहीं मिल रहा है। जिसके लिए हमारी बढती हुई जनसंख्या जिम्मेवार है। यदि हमें देश को उन्नत बनाना हैे तो हमें जनसंख्या पर काबु पाना होगा। अन्यथा हम दुनिया के विकसित देशों की दौड में पिछडकर रह जाएंगे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleएडीसी ने बताए स्वयं सहायता समूह के फायदे
Next articleहिमालयन वुड बैज का कोर्स करके लौटे स्काउट मास्टर सुनील शर्मा व संजीव शर्मा को किया सम्मानित