Home जिले के समाचार सरकार की वादाखिलाफी पर गरजा सर्व कर्मचारी संघ, रोष मार्च निकाल विधायक को सौंपा ज्ञापन

सरकार की वादाखिलाफी पर गरजा सर्व कर्मचारी संघ, रोष मार्च निकाल विधायक को सौंपा ज्ञापन

0
सरकार की वादाखिलाफी पर गरजा सर्व कर्मचारी संघ, रोष मार्च निकाल विधायक को सौंपा ज्ञापन

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:

यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में सभी विभागों के कर्मचारी नेहरु पार्क पर इकट्ठा हुए हैं यहां पर सरकार की वादाखिलाफी पर रोष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करते हुए यमुनानगर के विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा के कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान महिपाल सोढे ने की व मंच का संचालन सचिव राजपाल ने किया हाईकोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारियों में भारी असंतोष है। कर्मचारी राज्य कार्यकारिणी ने  मुख्यमंत्री से मिलकर मांग रखी की अध्यादेश लाकर सरकार हरियाणा के कर्मचारियों की नौकरी बचा सकती है व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता भी निकाल सकती है हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल व अन्य नेताओं ने इसमें  पूर्ण सहयोग का आश्वासन दे रखा है। हरियाणा के लगभग 4550 कर्मचारी जिनकी नौकरी 6 महीने में चली जाएगी वह हजारों कर्मचारी जो खाली पदों पर पक्का होने की आशा में पिछले काफी वर्षों से काम कर रहे हैं व बहुत कम वेतन पर सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं । आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से बिजली विभाग ITI नगर पालिका फायर कर्मचारी पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सक्षम के कर्मचारी थर्मल कर्मचारी हाइडल प्रोजेक्ट के कर्मचारी रोडवेज कर्मचारी PWD मजदूर कर्मचारी पब्लिक हेल्थ हेमशा आदि संगठनों व विभागों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।