सरकारी स्कूल में हर बच्चा लगाएगा पौधा, देखभाल के लिए सरकार देगी 300 रुपए…

हरियाणा शिक्षा मुख्यसचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने दी अहम जानकारियां
यमुनानगर। हरियाणा सचिवालय में हरियाणा शिक्षा मुख्यसचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने पत्रकार  वार्ता कर कई अहम पहलुअों की जानकारी दी। इस दौरान राज नायरण कौशिक निदेशक एलेमिट्री शिक्षा, राजीव रत्न निदेशक सेकेंडरी शिक्षा अौर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद थे।
ये दी जानकारी:
– भारत सरकार ने 238 बैक ट्री स्कूलों की मंजूरी दी है जो इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे। ये सभी स्कूल इंग्लिश मीडियम के होंगे।
– सरकार का फोकस गुणवत्ता बढ़ाने के साथ साथ शिक्षकों को बेहतर बनाना व कई तरह की ट्रेनिंग करवाना है। इसके लिए एनजीअो के साथ विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
– जॉय फूल सेटरडे के तहत इस साल छात्रों को हेरिटेज साइट्स का टूर करवाया जाएगा।
– स्पेशल चिल्ड्रन के लिए होम ट्यूटर का ब्लॉक स्तर पर प्रावधान किया है।
– इस साल 6 विद्यालयो में इंग्लिश लैंग्वेज लेब स्थापित कर रहे हैं जिनमें अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और रोहतक शामिल है।
– सुपर 100 बच्चे इस साल चयनित किए गए जिन्हें रेवाड़ी में दो साल तक रख कर फ्री एजुकेशन दी जाएगी ।
– कैरियर कॉन्सलिंग के लिए जिला स्तर पर सेल बनाए जाएंगे जहां बच्चों की करियर कंफ्लिक्ट काउंसलिंग की जाएगी।
– राज्य में चल रहे 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को अपग्रेड करके बाहरवीं तक किया जाएगा। अभी तक से छटी से आठवीं तक ही थे।
– मिड डे मील के तहत कूक को अब 2500 की बजाए 3500 रुपए प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी। इससे 30 हज़ार कूक को लाभ मिलेगा।
– हरियाणा में पहली बार होगा कि छटी क्लास से ऊपर का हर बच्चा एक एक पौधा जरूर लगाएगा। यह योजना देश मे लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। पौधे वन विभाग उपलब्ध करवाएगा। पौधे की देख-रेख के लिए बच्चे को 300 रुपए दिए जाएंगे। हर छह महीने में 50 रुपए दिए जाएंगे। प्रदूषण विभाग ये राशि लगातार 3 साल तक देगा।
yamunanagar hulchul kidsland play school

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleकांग्रेस नेता ब्रजपाल छप्पर बोेले-भाजपा ने सदैव किसान के साथ धोखा किया
Next article7 जुलाई को जगाधरी में लगेंगे बिजली के कट