पैरों और हाथों की हड्डी कमजोर होने के बाद भी पढ़ने का जुनून ने दी अपंगता को मात

Yamunanagar Hulchul__junoon pra apangata par bhaari

यमुनानगर। साई सौभाग्य द्वारा खजूरी सरकारी स्कूल की छात्रा गायत्री को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई| साई सौभाग्य के महासचिव निपुण गर्ग ने बताया कि गायत्री बोन डिसाइस की मर्जी है कि अगर वह पैरों पर चले तो पैर की हड्डी टूट जाएगी। गायत्री किसी की गोदी में चढ़कर स्कूल आती जाती थी| स्कूल अध्यापिका मीना राणा ने यह ठान लिया कि वह गायत्री के लिए कुछ करेगी तभी उन्होंने साईं समिति कमेटी से अपील की|
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

संस्थान की प्रिंसिपल मीनू तनुजा ने बताया कि उचित कार्रवाई के बाद उन्होंने देखा कि गायत्री कितनी लाचार है कि वह स्कूल आने जाने के लिए 2 घंटे तक भी किसी का इंतजार करती है| दादी विमला देवी द्वारा पिछले 3 सालों से उसे गोद में उठाकर स्कूल पहुंचाना जा रहा है| इसके बाद मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया कि गायत्री को व्हीलचेयर दी जाए| संस्थान के सदस्य मोहित मनिकटला इस कार्य में सहयोग देते हुए गायत्री को व्हीलचेयर और साथ में अन्य मदद की गई| स्कूल प्रशासन द्वारा मंदिर कमेटी के महासचिव निपुण गर्ग प्रिंसिपल मीनू तालूजा एवं सदस्य मोहित मनिकटला का धन्यवाद किया गया|

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleCBI ने बिगाड़ा प्रदेश का भाईचारा : नवीन जयहिंद
Next articleघायल को अस्पताल पहुंचाने वाले से नहीं की जाएगी कोई पूछताछ