गांधी जयंती के उपलक्ष में साईं सौभाग्य ने लगाया खेल शिविर

यमुनानगर। साईं सौभाग्य ने गांधी जयंती को समर्पित एक दिन का खेल शिविर लगाया जिसमें लगभग 123 गरीब बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए खो खो रिले रेस सेक रेस एवं कबड्डी जैसी प्रतियोगिता रखी गई। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 8 के पूर्व पार्षद विनोद मरवाह उपस्थित रहे। साई सौभाग्य के महासचिव निपुण गर्ग ने बताया कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता थे और उन्होंने अपने जीवन में गरीबों को उठाने के लिए कई प्रयास किए इसलिए यह शिविर लगाया गया है।
IMG 20181002 WA0417विनोद मरवाहा ने कहा कि साईं सौभाग्य गांधी जयंती के उपलक्ष में उन बच्चों की प्रतिभा को बाहर ला रही है जो कभी सोचते भी नहीं कि हमने खेलने का मौका मिलेगा। विनोद मरवाह ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्‍होंने कहा कि अमीर या गरीब बंदा नहीं होता हमारे पास यदि हुनर है तो हम अमीर हैं। साईं सौभाग्य के प्रिंसिपल मीनू तनुजा ने बताया कि खेलों में उनके बच्चे बहुत खुश हुए और कन्या अव्वल रही। कनिका,सोनिया, रेशमा, रूबी, रवि भी प्रथम आए। विजेताओं को संस्थान की ओर से साइकिल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के सदस्य जतिन खेत्रपाल ने संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी गुलशन भारद्वाज ने बताया कि सभी बच्चों को मौके पर डाइट ब्रेकफास्ट साईं रसोई के माध्यम से दिया गया। खेल समारोह में संस्थान का स्टाफ डोली, ममता, मनीषा, श्रद्धा, अंकिता एवं सभी बच्चे मौजूद रहे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमोटरसाइकिल को फांसी देकर तेल की बढती कीमतों का किया विरोध
Next articleमहात्‍मा गांधी के शांति और अहिंसा के आदर्शों का पालन करें : भूपेंद्र राणा