Home जिले के समाचार तीन मदिरों के ताले तोडक़र चोरों ने मुकुट व सिलेण्डर सहित नकदी की चोरी

तीन मदिरों के ताले तोडक़र चोरों ने मुकुट व सिलेण्डर सहित नकदी की चोरी

0
तीन मदिरों के ताले तोडक़र चोरों ने मुकुट व सिलेण्डर सहित नकदी की चोरी
सढौरा। चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए सोमवार रात को तीन मंदिरों के ताले तोडक़र वहां से दस हजार की नकदी के अलावा शनिदेव का चांदी का मुकुट व गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया। एक ही रात में तीन मंदिरों से हुई इस वारदात से श्रद्धालुओं में भारी रोष व्यापत है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। सांई मंदिर के पुजारी प्रदीप ने बताया कि हर रोज की तरह रात को मंदिर का मेन गेट का ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह जब आकर देखा तो सांईं मंदिर, महाकली मंदिर सहित शनिदेव मंदिरों के मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सांई मंदिर के द्वारका माई का गल्ला टूटा पड़ा था। चोर गल्ले से नकदी लेकर चले गए। शनिदेव मंदिर के पुजारी कर्मू ने बताया कि वह रोजाना मंदिर में ही सोया करता था। रविवार को अचानक दोपहर बाद अपने घर जिला करनाल के गांव रैतखाना जाना पड़ गया। मंगलवार सुबह आया तो पता चला कि मंदिर में रखा सामान खिरा पड़ा था। मंदिर से चोर एक गैस सिलेण्डर, चांदी का मुकुट व गल्ले में रखी लगभग आठ हजार चोरी करके ले गए। इसी प्रकार चोरों ने महाकली मंदिर का ताला तोडक़र गल्ले में रखी एक हजार की चोरी कर ली। राजिन्द्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस जांच के दौरान पाया गया कि तीनों मंदिरों के मेन गेट का ताला टूटने के अलावा गल्ले में रखी नकदी, शनिदेव का मुकुट व एक गैस सिलेण्डर चोरी पाया गया। हैड कांस्टेबल राजेश ने बताया की अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर सामान बरामद किया जाएगा।