पुलिस विभाग के दिशा-निर्देश में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता

यम्‍ननगर। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में प्रधानाचार्य नरेंद्र ढींगरा की देखरेख में का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रिंसिपल ढींगरा ने बताया कि पुलिस विभाग के दिशा-निर्देश में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की लेवल-2 परीक्षा में और इसी चरण की ही लेवल-3 और लेवल-4 की परीक्षा में 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में कुल 30 बहुविकल्पी प्रश्न थे जिनका बच्चों को सटीक उत्तर देना था। इस अवसर पर थाना जठलाना के एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश और याकूब ने रोड सेफ्टी परीक्षा का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की लगातार अवहेलना से हमारी सड़कें असुरक्षित हो गई हैं। सड़क ड्राइविंग और रोड सेफ्टी रूल्स की जानकारी के अभाव में देश में हर वर्ष 1.40 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। देशभर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से 10% हादसे केवल भारत में ही होते हैं जोकि अत्यंत चिंता का विषय है। अमूमन हर जिले में 3-4 हादसे प्रतिदिन होते हैं। इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चलाने का सही प्रशिक्षण दिया जाना बहुत जरूरी है। प्रिंसिपल ढींगरा ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा से भावी नौजवान यातायात नियमों के प्रति ओर अधिक जिम्मेवार व जागरूक बनेंगे। साथ ही उनके ड्राइविंग कौशल में भी सुधार आएगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में से मुस्कान ने प्रथम, शीतल कुमार ने द्वितीय और हर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 6 से 8 तक के मुकाबले में संजना ने प्रथम, नाजिया ने दूसरा और मानसी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इस मौके पर परीक्षा संचालनकर्त्ता मानिकटाहला, राजनीतिशास्त्र प्रवक्ता रविंद्र कुमार, मैथ प्रवक्ता डॉक्टर सिंगला, फिजिक्स लेक्चरर नीरज शर्मा, इंग्लिश लेक्चरर राजेश वर्मा, हिंदी लेक्चरर सलिंद्र, इको लेक्चरर अश्विनी कुमार, बॉयो लेक्चरर अंकुश, बलदेव, केमिस्ट्री लेक्चरर ज्योति गर्ग, हिस्ट्री लेक्चरर डॉ0 भाटिया, सोनम चौहान, कविता, रीटा, चारु सरीन, नीलम आदि मौजूद थे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमहाराजा अग्रसैन कॉलेज में रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन
Next articleरोटरी क्लब एवं जिला बार एसोसिएशन ने लगाया रक्‍तदान शिविर