Home जिले के समाचार रादौर में पांचवे दिन भी जारी रहा रोष प्रदर्शन

रादौर में पांचवे दिन भी जारी रहा रोष प्रदर्शन

0

यमुनानगर (रादौर)। बिजली निगम रादौर के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन के बैनर तले लगातार पांचवे दिन मंगलवार को दो घंटे का रोष प्रदर्शन किया गया। हिसार सर्कल के सब डिविजन में एचएसईबीडब्ल्यू यूनियन के पदाधिकारियों के निलंबन व मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध मे रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान विनोद कांबोज के की। इस अवसर पर सब यूनिट प्रधान विनोद कांबोज ने कहा कि कर्मचारियों को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में यूनियन के नेताओं क ो निंलबित किया गया व उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए। उन्होंने मांग की है कि जिस तरह हमारे यूनियन नेताओं को निलंबित किया गया। उसी प्रकार वहां के एसडीओ व एक्सईन को भी निलंबित किया जाए। इसकी किसी भी एचसीएस अधिकारी से जांच करवाई जाए। लेकिन अधिकारी अपना पल्ला झाड रहे है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। अगर इस बीच निगमों के अधिकारियों व सरकार  के द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया तो 4 जुलाई से पुरे उत्तरी हरियाणा विद्युत वितरण निगम में कामकाज रोक दिया जाएगा और विभाग का हर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने को मजबुर हो गया है। जिसकी जिम्मेवारी निगम के अधिकारियों व सरकार की होगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा पूर्व प्रधान, सब यूनिट सचिव प्रवेश सैनी, हरीराम, जितेन्द्र, रमेश, रोहताश, राजीव गिल, इश्फाक मौहम्मद, कमल, निक्कू चौहान, जयमल, जितेन्द्र, बलवानसिंह,  नवीन कांबोज,कमलकांत, विजय शर्मा, आदि मौजूद थे।