Home जिले के समाचार गांव चमरोडी व रादौरी में पौधारोपण, विधायक श्यामसिंह राणा ने भी लगाया पौधा

गांव चमरोडी व रादौरी में पौधारोपण, विधायक श्यामसिंह राणा ने भी लगाया पौधा

0
गांव चमरोडी व रादौरी में पौधारोपण, विधायक श्यामसिंह राणा ने भी लगाया पौधा
यमुनानगर के गांव रादौरी में पौधारोपण करते विधायक श्यामसिंह राणा। 

यमुनानगर (रादौर)। गांव चमरोडी व रादौरी में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें विधायक श्यामसिंह राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने गांव चमरोडी व रादौरी मेें पौधारोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होती है। जिससे हम सांस लेते है। पौधों के बिना हमारा जीवन जीना अंसभव है। पौधे हमारे द्वारा छोडी गई कार्बनडाई आक्साईड को पौधे आक्सजीन में बदल देते है। इनकी पत्तियों, छालों एंव जडों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बना सकते है। इस तरह से मनुष्य जन्म लेने के बाद से मृत्य तक वृक्षों एवं उनसे प्राप्त होने वाली वस्तुओं पर निर्भर रहता है। पौधे पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त करने में सहायक होते है। दुनिया में रहने वाले हर व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण के अलावा लोगों की समस्याएं भी सुनी।