बॉर्डर पर तैनात फौजी बांधेंगे यमुनानगर की बेटियों की राखियाँ

यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यमुनानगर कैम्प के एनसीसी  कैडेट्स (14वीं बटालियन) ने बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के लिये राखियाँ भेजी है। ये राखियाँ उन्होंने कमांडिंग अधिकारी कर्नल सुरेश चौधरी के द्वारा आयोजित ‘राखी बनाओ प्रतियोगिता’ में बनायी व उन्हें स्पीड पोस्ट द्वारा वाघा बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों/फौजी भाइयों को भेजा गया है।
विद्यालय की एनसीसी प्रभारी, फर्स्ट आफिसर डाक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि ‘रक्षा का त्योहार रक्षाबंधन’ उनके साथ भी क्यों न मिलजुल कर मनाया जाए जो दिन-रात, सर्दी-गर्मी, आंधी-तूफान में भी सीमा पर जागकर देश के नागरिकों को चैन से सोने का अवसर देते हैं।
IMG 20180823 172008
हम उन भाइयों को राखी बांध कर उनके सम्मान में अपनी श्रद्धा प्रस्तुत करते हैं। कैडेट्स ने तहेदिल से एक एक मोती पिरो कर बहुत सी सुंदर राखियाँ तैयार की।
परेड़ इंस्ट्रक्टर हवलदार नरेश कुमार, सीएचएम दिनेश भी प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे व अपनी देखरेख में ही प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में ज्योति, अनु, अनीता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही जबकि संचित को सांत्वना पुरस्कार मिला।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleCM ने यमुना में विर्सजित की अटल जी की अस्थियां
Next articleभारतीय किसान यूनियन का जिला कार्यालय खुला