Home जिले के समाचार रक्त से रन कार्यक्रम के लिए रेलवे कर्मचारियों ने किया जनसंपर्क

रक्त से रन कार्यक्रम के लिए रेलवे कर्मचारियों ने किया जनसंपर्क

0
रक्त से रन कार्यक्रम के लिए रेलवे कर्मचारियों ने किया जनसंपर्क
yamunanagar hulchul railway
यमुनानगर। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, जगाधरी वर्कशॉप 18 जुलाई 2018 को खून से भरे मटके भरने हेतु दिल्ली महाप्रबंधक कार्यालय, बड़ोदा हाउस जा रही है। रक्त से रन रेल कर्मचारियों के दर्शकों की मांग पूरी करने के लिए भारतीय रेल मजदूर संघ के आह्वान पर  पूरे भारत के रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय पर  प्रदर्शन होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन  के महामंत्री श्याम ठाकुर के निर्देश पर पूरे उत्तर रेलवे में जन जागरण अभियान चलाया गया था, जगाधरी वर्कशॉप में भीकारखाना मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष नायाब सिंह के अध्यक्षता में सारे रेल कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में दिल्ली जा रहे हैं। जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम चलाया गया था। अशोक कुमार गुप्ता, सुरेन्दर राणा , महेन्द्र जी,बालेश्वर मरांडी, सुशील कुमार ,जगदीश कुमार,रामपाल, दुर्गेश राणा, देव शंकर सिंह, राजेन्द्र कुमार, अमित कुमार,सुशिल कुमार,सुरेन्दर कम्बोज, महेंद्र यादव,रणधीर कुमार,अविनीत मिश्रा, श्याम लाल, रामकुमार बिरला ,सहित सैकड़ों पदाधिकारी ने रेल वर्कशॉप में लोगों से जनसंपर्क किया।
yamunanagar hulchul railway
yamunanagar hulchul railway
मांगें इस प्रकार है
पुरानी पेंशन लागू की जाए, न्यूनतम वेतनमान 24000 करना , एलडीसी ओपन लागू करना,  ट्रैक- मेंटेनर रेल कर्मचारी की सुरक्षा -संरक्षा पर ध्यान रखना, शोषण आत्याचार रेल साथी का बंद हो , रेल कर्मचारी को उसके घर के आसपास ही ड्यूटी पे लगाया जाए, गेट मैन ओर ओपन लाइन की ड्यूटी 8 घंटे करना,  एक्ट APPRANTICE को रेल में न्युक्ति की जाए, सभी भत्तों का भुगतान 1-1-2016 से दिया जाये, खिलाड़ी -दिवियांग को हर विभाग मे छूट मिले , रेल कर्मचारी के एक बच्चे को रेल में छुट मिले, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन दिल्ली में कल प्रदर्शन करेगी।