Home जिले के समाचार माडल टाऊन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम, जमकर हुई मौज मस्ती

माडल टाऊन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम, जमकर हुई मौज मस्ती

0
माडल टाऊन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम, जमकर हुई मौज मस्ती

वीडियो के लिए क्लिक करें:

यमुनानगर। प्रशासन और जनता ने मिल कर राहगीरी कार्यक्रम के तहत आज माडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क गेट के सामने राहगीरी कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों, नागरिकों, स्कूली बच्चों और समाज सेवी, सैकेडों प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में जमकर मौज मस्ती की। कार्यक्रम में जहां विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही थी। हिन्दी, हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य भी किये गए। इस मौके पर हिन्दी, हरियाणवी व पंजाबी गीतों की धुन पर अधिकारी, नागरिक, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों ने नृत्य भी किया।
उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार वालिया ने कहा कि प्रात: की गतिविधयों को जीवंंत रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से एक और महत्वपूर्ण शुरूवात हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच आपसी संबध को प्रगाढ बनाना है। इसके साथ-साथ पूरे सप्ताह कार्यालयों और अपने व्यवसाय में अन्य कार्य में व्यस्त रहने वाले लोगों को प्रात:कालीन के दौरान तनाव मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाना है। श्री वालिया ने कहा कि प्रात: काल के दौरान शुरू किये गए राहगीरी कार्यक्रम के तहत मौज मस्ती के माध्यम से तनावमुक्त करना है जिसे व्यकि अपने आप को राहत महसूस करते हुए अच्छे कार्य करता है जिसे अपराध में भी कमी आती है। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम को भविष्य में बडे स्तर पर आयोजित किया जाएगा। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, रस्साकस्सी, एरोविक्स, साईकिलिंग, तलवार बाजी, डांस, बॉक्सिंग, जुडो, कराटे, कुश्ती, फुटबाल, सडक सुरक्षा के संबध में यातायात नियमों की जानकारी बारे व अन्य मौज मस्ती की दिशा में गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में यातायात थाना प्रबंधक राजीव मिगलानी, जूनियर जसपाल भट्टी, गुरमीत चावला, अभिमन्यु, पंकज जुग व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि के अलावा स्कूली बच्चो ने भी भाग लिया।
.