सडक की मुरम्मत न किए जाने से ग्रामीणों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष

रादौर। गांव कांजनू से अलाहर तक का सडक मार्ग टूटा होने के कारण ग्रामीणो को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। बार बार शिकायत करने के बावजूद माकीर्ट कमेटी रादौर की ओर से सडक की मुरम्मत न किए जाने से ग्रामीणों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। ग्रामीणों ने सीएम विंडों के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर सडक मार्ग की तुंरत मुरम्मत करवाने की मांग की है। गांव अलाहर निवासी अनिल कांबोज, सूनील कांबोज, बब्बलू कांबोज, करनैल पंजेटा, डॉ जरनैलसिंह पंजेटा, देशराज ने बताया कि गांव कांजनू से अलाहर तक का सडक मार्ग टूटा पडा हुआ है। सडक मार्ग टूटकर गडडों में बदल गया है। आए दिन सडक से गुजरने वाले ग्रामीणों को टूटे सडक मार्ग के कारण भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। सडक मार्ग टूटा होने के कारण आए दिन सडक मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। मार्कीट कमेटी की ओर से कुछ वर्ष पहले हुड्डा सरकार में इस सडक मार्ग को बनवाया गया था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद  मार्कीट कमेटी ने इस टूटे हुए सडक मार्ग की मुरम्मत नही की। जिस कारण सडक पर गडडे ही गडडे नजर आते है।  गांव के लोगों ने सरकार से मांग की कि मार्कीट कमेटी रादौर के अधिकारियों को टूटे पडे इस सडक मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने के आदेश दिए जाएं।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमार्कीट कमेटी के अधिकारी आढतियों व किसानों की मांगों को लेकर नहीं है गंभीर
Next articleब्रीज ऑफ होप संस्था के बाल उत्सव कार्यक्रम में नन्‍हे मुन्‍हे बच्‍चों ने पेंटिग प्रतियोगिता में लिया भाग