रादौर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्‍यापक पर छात्रों के साथ छेडछाड का आरोप

रादौर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसान में एक अध्यापक पर स्कूल की छात्राओं के साथ छेडछाड करने के आरोप लगाए गए थे। लेकिन आरोपों की जांच करने के बाद पाया गया कि विद्यालय में इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है। पीटीआई एसो० की ओर से शनिवार को जारी किए गए प्रैस नोट में कहा गया कि मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी की शिकायत पर स्कूल के एक अध्यापक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जब जांच की गई तो मामले में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं थी। छात्राओं के परिजनों से बात करने के बाद पता चला कि वह पुरी तरह से अध्यापक के साथ है और उन्होने इस प्रकार की किसी भी घटना के घटने से साफ इंकार किया है। छात्राओं के परिजनों द्वारा इस संबंध में शपथ पत्र देकर कहा कि उनके बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की छेडखानी नहीं हुई है। स्कूल में बच्चों को अध्यापकों द्वारा अच्छी शिक्षा दी जा रही है

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleनगर निगम चुनाव का शैडयूल फ‍िक्‍स, नोटा जीता तो नए सिरे से होगा मतदान
Next articleराजकीय उच्च विद्यालय तेजली में मनाया एनसीसी दिवस