Home जिले के समाचार गांव बैंडी, खजुरी में स्‍वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

गांव बैंडी, खजुरी में स्‍वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

0

रादौर। स्‍वच्छ भारत मिशन के तहत गांव बैंडी, खजुरी में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला सलाहकार बलिन्द्र कटारिया ने ओडीएफ टीम के साथ गांव की फिरनी, खेतों पर निगरानी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बलिन्द्र कटारिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों में परिवारों द्वारा व्यक्गित शौचालयों का निर्माण तो कर लिया है। लेकिन फिर भी कुछ परिवारों द्वारा अपने शौचालयो को छोडकर खुले में शौच के लिए जाना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों को मौके पर पकड कर गांव की निगरानी कमेटी के साथ शर्मशार किया गया व कमेटी द्वारा कडी चेतावनी दी गई कि भविष्य में खुले में शौच न जाए। जो लोग खुले में शोच जाते है वह अपने आप तो बीमार होते ही है साथ ही अन्य लोगों को भी बीमार कर रहे है। खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामी की टीमों,ग्राम पंचायतों तथा स्वच्छता निगरानी कमेटी द्वाना पुन: गुड मोर्निंग अभियान के तहत टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समय की मांग है। हमें स्वच्छता अपना कर साफ सफाई रखनी चाहिए। हमें खुले में शौच नहीं करना चाहिए। खुले में शौच करने से बिमारियां जन्म लेती है। शौच के लिए शौचालयों का इस्तेमाल करना चाहिए। गांव में बनी निगरानी कमेटियां स्वच्छता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।