Home जिले के समाचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में सेमिनार के जरिए रूबेला के टीके के बारे में विस्‍तार से दी जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में सेमिनार के जरिए रूबेला के टीके के बारे में विस्‍तार से दी जानकारी

0
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में सेमिनार के जरिए रूबेला के टीके के बारे में विस्‍तार से दी जानकारी

रादौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों को एमआर कैंपन के बारे में जानकारी दी गई। सरकारी अस्पताल रादौर के एसएमओ डॉ० विजय परमार ने मिसॉल रूबेला के टीके के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में दसवीं तक के हर विद्यार्थी को यह टीके लगवाए जाने अति आवश्यक है। यह टीका एक विकल्प नहीं अपितु अति आवश्यक है। इस टीके को लगाने के पश्चात बच्चों को खसरा, रूबैला से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। यदि यह टीका किशोरियों को न लगाया जाए, तो उनमें गर्भपात व बांझपन जैसी बिमारियां हो सकती है।