Home जिले के समाचार सडकों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान किया जायेगा जब्‍त: सचिव सुरेन्द्र मलिक

सडकों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान किया जायेगा जब्‍त: सचिव सुरेन्द्र मलिक

0
सडकों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान किया जायेगा जब्‍त: सचिव सुरेन्द्र मलिक

रादौर। शहर के बुबका रोड पर अतिक्रमण का बोलबाला है। शहर के इस सबसे चौडे सडक मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सडक के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण से आज हालात यह है कि इस सडक मार्ग पर हर समय जाम लगा रहता है। नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी सोए हुए है। जब शिकायत मिलती है तो नपा अधिकारी मात्र मुनादी करवाकर खानापुर्ति कर लेते है। दो वर्षाे के कार्यकाल में अब तक नपा द्वारा केवल दो बार अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया है। नपा की सुस्त कार्यप्रणाली का लाभ दुकानदार उठा रहे है। आलम यह है कि दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सडक पर रखकर बैच रहे है। जिससे सडक पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर निवासी धर्मबीर, राजकुमार, प्रवेश कुमार, सूनील कुमार ने बताया कि कभी शहर का बुबका रोड सबसे चौडा रोड हुआ करता था। जिससे सभी आराम से गुजर जाया करते थे। लेकिन आज अतिक्रमण के कारण इस सडक मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों द्वारा दुकानों का सामान सुबह से रात तक सडकों पर रखा जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। शहर के लोगों की मांग है कि सडकों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भारी जुर्माने किए जाए और थाने में शिकायत देकर उनके विरूद्ध रास्ता अवरूद्ध करने पर मामला दर्ज करवाया जाए। इस बारे नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या से सभी परेशान है। इस बारे जल्द कार्रवाई की जाएगी। सडकों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया जाएगा।