Home स्कूल | कॉलेज ग्लोबल इंजि कॉलेज में मनाया गया गीता जयंती समारोह

ग्लोबल इंजि कॉलेज में मनाया गया गीता जयंती समारोह

0

रादौर । ग्लोबल इंजि कॉलेज रादौर में गीता जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन इंदू जिदंल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर सामुहिक रूप से गीता के पन्द्रहवें अध्याय का परायण किया गया। जिसमें सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ० डीके गुप्ता ने गीता जयंती के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्म करते रहना गीता का मूल सार है। सभी को परिश्रम करना चाहिए। तभी उसका फल मिलता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० एसके पंवार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संजय राणा द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर चेयरपर्सन इंदू जिंदल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। इससे वह बुलन्दियों को छु सकते हैं। बिना परिश्रम के सफलता मिलना संभव नहीं है।