Home कृषि | किसान रादौर में बागवानी विभाग का कार्यालय बंद होने से किसान परेशान

रादौर में बागवानी विभाग का कार्यालय बंद होने से किसान परेशान

0
रादौर में बागवानी विभाग का कार्यालय बंद होने से किसान परेशान

रादौर। शहर में आईपीएस स्कूल के पास बागवानी विभाग का कार्यालय पिछले 1 सप्ताह से बंद पडा हुआ है। कार्यालय बंद होने से क्षेत्र के किसानों को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। लेकिन शिकायत करने के बावजूद कार्यालय न खोले जाने से किसानों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। क्षेत्र के किसान डॉ० लाभसिंह नाचरौन, जसवंत, मांगेराम, राजबीर, रामशरण, राजकुमार, कर्मवीर आदि ने बताया कि शहर के जठलाना रोड पर आईपीएस स्कूल के पास बागवानी विभाग का स्थानीय कार्यालय हेै। जहां क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसान अपने कार्यों के लिए जाते है। लेकिन कार्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद पडा हुआ है। प्रभावित किसानों ने बताया कि किसानों ने आजकल मिर्च की खेती की हुई है। जिस पर सबसिडी लेने के लिए फार्म भरे जा रहे है। लेकिन विभाग का कार्यालय बंद पडा हुआ है। विभाग के कर्मचारियों को जब मोबाईल पर फोन किया जाता है, तो कर्मचारी उनका फोन रिसिव नहीं करते। जिस कारण किसानों क को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उधर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा कार्यालय बंद रखना सरासर गलत है। मामले को लेकर वह जल्द जिला उपायुक्त से मिलकर इस बारे कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।