Home स्कूल | कॉलेज सरकारी स्कूल नाचरौन में स्काऊंट के छात्रों को सम्मानित करते स्टाफ मैंबर

सरकारी स्कूल नाचरौन में स्काऊंट के छात्रों को सम्मानित करते स्टाफ मैंबर

0
सरकारी स्कूल नाचरौन में स्काऊंट के छात्रों को सम्मानित करते स्टाफ मैंबर

रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाचरौन में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य उत्तमचंद ने चार स्काऊंट के छात्रों रवि, लवप्रीत, गौरव व मोहित को समाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य उत्तमचंद ने कहा कि स्काऊंट में बच्चों को जीवन जीने की कला के बारे में पता चलता है। यह उन्हें समाजसेवा से जोडती है। जिससे वह अपना जीवन दूसरो की सेवा करने में लगा सकते है। स्काऊंट से बच्चों में अनुशासन, लीडरशिप, सहनसीलता व जिम्मेदार नागरिक बनने के गुण आते है। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्काऊंट, एनसीसी व अन्य गतिविधियों में भी बढचढकर भाग लेना चाहिए। इससे उनका मनोबल व उत्साह ऊंचा होता है। इस अवसर पर प्रशिक्षक गुरचरणसिंह, यशवंत राणा, जितेन्द्र कांबोज, सतीश वशिष्ठ, विपिन सिंगला, सुभाष शास्त्री, आशिष, शिवकुमार, रविन्द्र, गीता कांबोज, मीनाक्षी, विजय शर्मा, संगीता आदि मौजूद थे।