Home जिले के समाचार बंसतपुरा में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में बसपा नेता रणधीर को सम्मानित करते अायोजक

बंसतपुरा में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में बसपा नेता रणधीर को सम्मानित करते अायोजक

0
बंसतपुरा में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में बसपा नेता रणधीर को सम्मानित करते अायोजक

रादौर। आशाराम गोमती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को गुरु रविदास आश्रम बंसतपुरा में चौथे निर्धन कन्याओं के सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा नेता चौधरी रणधीरसिंह ने की। कार्यक्रम में 2 कन्याओं काजल निवासी अकालगढ माजरा व कामिनी निवासी फतेहगढ तुंबी (बिलासपुर) का विवाह संपन्न हुआ। विवाह शादी में संस्था की ओर से निर्धन कन्याओं को दहेज का जरूरी सामान दिया गया। कार्यक्रम में संत अमनदास ने गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान किया। संस्था के चेयरमैन पोलाराम व सचिव नवजीवन कुमार दौलतपुर की देखरेख में आयोजित हुए विवाह समारोह में ग्रामीणों ने बारातियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन पोलाराम ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार चौथी बार सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अब तक संस्था 30 से अधिक निर्धन कन्याओं की शादियां आयोजित करवा चुकी है। पिछले वर्ष संस्था की ओर से 17 मई को 11 निर्धन कन्याओं की शादियां करवाई गई थी। संस्था का उदेश्य गरीबों की सेवा करना है। संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्र की जनता की सेवा करने में लगी हुई है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व रणधीर चौधरी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यदि सभी संस्थाएं इसी प्रकार सामुहिक विवाह आयोजित करवाने का काम करें तो समाज के गरीब लोगों की भरपुर मदद हो सकती है। इस अवसर पर पोलाराम चेयरमैन, राजकुमार, बिंद्र दौलतपुर, नवजीवन कुमार, बलवंत दौलतपुर, जसमेर, निशानसिंह हडतान माजरी, नन्हाराम छारी, सुरेन्द्र टोपरा, विजय मंसुरपुर, जसमेर बंसतपुरा, मास्टर फकीरचंद आदि मौजूद थे।