गलियों व सड़कों पर पशु बंधे होने के कारण परेशान जनता प्रशासन को लिख्‍ाित शिकायत

रादौर। में गलियों व सड़कों पर पशु बंधे होने के कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान है। नगरपालिका की ओर से इस बारे 7कोई कार्रवाई न किए जाने पर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों द्वारा नपा अधिकारियों को इस बारे में कई बार शिकायत की गई। लेकिन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे है। रादौर निवासी सुशील अग्रवाल, ठेकेदार अशोक वालिया, संदीप कुमार, रामकुमार, शैंटी आदि ने बताया कि शहर की अधिकतर गलियों में लोगों के पशु बंधे हुए है। गलियों में लोगों ने अवैध रूप से पशुओं की खुरलियां बनाकर कब्जे किए हुए है। खुरलियों पर हर समय पशु बंधे रहते हैं। जिससे गलियों व सड़कों पर हर समय पशुओं का गोबर पड़ा रहता है। वहीं पशुओं को गली व सड़कों पर बंधे होने के कारण स्थानीय लोगों को गुजरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सैकड़ों पशु रास्तों पर बंधे हुए है। लेकिन नपा अधिकारी अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। इस बारे कई बार लिखित में अधिकारियों को शिकायत दी गई। इस बारे नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि जल्द ही शहर में अभियान चलाकर गलियों व सड़कों पर बंधे पशुओं को खुलवाया जाएगा। गली में बनी खुरलियों व खुंटों को हटवाकर कब्जे हटवाएं जाएंगे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleबंसतपुरा में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में बसपा नेता रणधीर को सम्मानित करते अायोजक
Next articleरोड वूड स्कूल में रेसिडेन्ट वैलफेयर बैठक में हुई कालोनी की समस्याओं पर चर्चा