Home स्कूल | कॉलेज सरकारी स्‍कूल से बाहर छात्राओं के साथ छेडछाड पुलिस प्रशासन हरकत में

सरकारी स्‍कूल से बाहर छात्राओं के साथ छेडछाड पुलिस प्रशासन हरकत में

0
सरकारी स्‍कूल से  बाहर छात्राओं के साथ छेडछाड  पुलिस प्रशासन हरकत में

रादौर। सीएम के पब्लिसीटी एडवाईजर रॉकी मित्तल के समक्ष सरकारी स्कूल रादौर की छात्राओं द्वारा स्कूल के बाहर उनके साथ छेडछाड किए जाने की शिकायत किए जाने परको पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस की ओर से थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकारी स्कूल रोड पर असमाजिक तत्त्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने स्कूलों के आसपास मंडराने वाले 8 युवकों की बाईकों के चालान किए और 2 बाईकों को इंपाऊंड किया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्कूलों व कॉलेजो के बाहर विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत आवारा किस्म के लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब स्कूल व कॉलेजो के बाहर नियमित रूप से सुबह व शाम को एक एक घंटा पुलिस कर्मचारी गश्त पर रहेंगे। इस दौरान छात्राओं के साथ छेडछाड करने वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि  सीएम के पब्लिसीटी एडवाईजर रॉकी मितल शहर के सरकारी स्कूल में निरीक्षण के लिए आए थे। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने उनके समक्ष स्कूल के बाहर असमाजिक तत्वों द्वारा छेडछाड किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद उन्होने थाना प्रभारी से इस बारे बात की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बहृस्पतिवार को सरकारी स्कूल के आसपास गश्त बढाकर कार्रवाई की।